जानिए कौन है किरण पटेल? जो फर्जी अधिकारी बनकर कश्मीर में लेता रहा Z+ सिक्योरिटी सहित तमाम सुविधाएं
राज एक्सप्रेस। हाल ही में जम्मू कश्मीर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले करीब 6 महीने से खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर तमाम सुविधाओं का आनंद लेता रहा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उसे तमाम तरह की सुविधाएं दी। गुरुवार को उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि किरण पटेल कौन है? और यह पूरा मामला क्या है?
जानिए पूरा मामला :
दरअसल गुजरात का रहने वाला किरणभाई पटेल नाम का एक शख्स करीब 6 महीने से खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर जम्मू कश्मीर में घूमता रहा। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उसे जेड प्लस सुरक्षा, एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी, पांच सितारा होटल में आधिकारिक प्रवास समेत तमाम तरीके की सुविधा दी गई। किरण पटेल ने अपनी जम्मू कश्मीर यात्रा के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह CRPF के जवानों से घिरा हुआ नजर आ रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि किरण पटेल ने अपनी जम्मू कश्मीर की यात्राओं के दौरान ना सिर्फ शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की बल्कि एलओसी सहित सेना के महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा भी किया।
कौन है किरण पटेल?
आपको बता दें कि आरोपी किरण पटेल मूलतः गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। उसका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है। खास बात यह है कि गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वघेला भी ट्विटर पर किरण पटेल को फॉलो करते हैं। किरण पटेल ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में बताया है कि उसने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से पीएचडी और आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है। हालांकि पुलिस उसकी डिग्रियों की भी जांच कर रही है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा :
दरअसल इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब खुफिया एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस मामले को लेकर अलर्ट किया। 2 मार्च को जब किरण पटेल तीसरी बार कश्मीर आया तो सीआईडी अधिकारियों को भी उसके बारे में शक हुआ। इसका कारण यह था कि अधिकारियों को किसी वीआईपी मूवमेंट की जानकारी नहीं थी। ऐसे में जब अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 फर्जी विजिटिंग कार्ड और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
परिवार ने कहा राजनीतिक साजिश :
इस पूरे मामले में किरण पटेल के परिवार ने उसका बचाव करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनके वकील का कहना है कि किरण को कश्मीर भेजने के लिए सरकार ने दस्तावेज जारी किए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।