अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखते ही दीपों से जगमगा गया भारत

लगभग 500 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रजत शिलाओं से भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी गई। इस दिन को सभी भारतीयों ने घरों में भी दीपक जलाकर महोत्सव की तरह मनाया।
Whole Country Celebrated Shri Ram Temple Bhumi Pujan with Lamps
Whole Country Celebrated Shri Ram Temple Bhumi Pujan with LampsKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच 5 अगस्त को सभी भारतवासियों के जीवन में वो सुनहरा पल आया जिसका इंतजार लोग पिछले 500 सालों से कर रहे थे। लगभग 500 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभ मुहूर्त पर रजत शिलाओं से भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी गई। इस प्रकार राम मंदिर का संकल्प पूरा हुआ। इस दिन को लोगों ने महोत्सव की तरह मनाया। सभी भारतीयों ने राम मंदिर के भूमिपूजन के दिन अपने घरों में भी दीपक जलाए।

देश में नजर आई खुशी की लहर :

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखते ही पूरे भारत के हिन्दुओं के मन में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके चलते सिर्फ राम की नगरी अयोध्या में ही नहीं बल्कि, पूरे देशभर के लोगों ने खुशी से अपने-अपने घरों में दीपक जलाए। बताते चलें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि, जिस दिन राम मंदिर का भूमिपूजन होगा उस दिन सभी अपने घर में दीपक जलाए।

राम नाम की गूंज :

प्रधानमंत्री मोदी के इसी आह्वान पर सभी देशवासियों ने 5 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे से दिए जलाकर खुशियां मनाई गई, कई जगह पटाखे भी फोड़े गए। इस दिन देश के प्रत्येक हिंदू में सदियों के लंबे इंतजार के खत्म होने की खुशी अलग ही देखते बन रही थी। हर तरफ शंख ध्वनि के साथ हर किसी के मुँह पर बस जय श्रीराम का नारा था। पूरा देश राम नाम की गूंज से गूंज उठा था।

भारत वासियों ने जलाए दीप :

5 अगस्त की शाम सभी भारत वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सम्मान करते हुए अपने अपने घर बाहर, बालकनी या छतों पर दीये, मोमबत्तियां जलाई। इन कुछ मिनटों के लिए भारत का हर एक व्यक्ति एक साथ था, ना कोई नेता ना कोई राजनेता और ना ही कोई आम आदमी सब एक जुट होकर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की खुशी का महोत्सव मना रहे थे।

वहीं, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर दीप प्रज्वलित और आतिशबाजी करते हुए नजर आए। उनके अलावा कई और नेता और राजनेता ने भी दीप प्रज्वलित किए। इस दिन की शाम ने जैसे देश में दिवाली का माहौल बना दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co