2 लाख से ज़्यादा #IndianeedBSNL ट्वीट्स, क्यों कर रहा ट्रेंड?

आज सुबह से दो हैशटेग्स ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं- #IndianeedBSNL और #BSNL_Revival...
2 लाख से ज़्यादा #IndianeedBSNL ट्वीट्स हो चुके हैं
2 लाख से ज़्यादा #IndianeedBSNL ट्वीट्स हो चुके हैंबीएसएनएल

राज एक्सप्रेस। ट्विटर पर #IndianeedBSNL ट्रेंड हो रहा है। दो लाख से भी अधिक ट्वीट्स के माध्यम से ये भारत में आज सबसे अधिक ट्रेंड होने वाला हैशटेग है। इसके साथ ही #BSNL_Revival हैशटेग के साथ भी एक लाख 70 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं।

भारतीय दूरसंचार कंपनी 'भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)' में होने वाले बदलावों की घोषणा के बाद, लोग कंपनी के समर्थन में ट्वीट्स कर रहे हैं। बीएसएनएल के सीएमडी पी. के. पुरवार ने कहा कि, 'मार्च 2020 तक कंपनी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देगी।'

इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बीएसएनएल अपने सभी ग्राहकों के लिए 4जी सुविधाएं शुरू करेगा। अभी कुछ ही जगहों पर बीएसएनएल 4जी सुविधाएं चालू हैं।

भारतीय दूरसंचार बाज़ार में अन्य निजी कंपनियों की बेहतर आय का बहुत बड़ा कारण इंटरनेट सुविधाएं हैं। वहीं बीएसएनएल के पास 4G स्पेक्ट्रम न होने के चलते कंपनी कमजोर स्थिति में पहुंच गई है, जिससे उसके ग्राहक भी तेज़ी से घटे हैं।

इसके बाद 22 अक्टूबर 2019 को सुबह से ही लोग बीएसएनएल के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

एक ट्विटर यूज़र ने केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का बयान ट्वीट कर बीएसएनएल का समर्थन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पी. के. पुरवार ने सोमवार, 21 अक्टूबर को कहा है कि इस साल के अंत तक सरकार कंपनी को 4G स्पेक्ट्रम आवंटित कर देगी।

'हमें उम्मीद है कि बीएसएनएल अपनी 4G सर्विसेज़ इस वित्तीय वर्ष के अंदर ही शुरू कर देगी। हम आशा कर रहे हैं कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक 4G स्पेक्ट्रम भी बीएसएनएल को आवंटित कर दिए जाएंगे।'

पी. के. पुरवार, सीएमडी (बीएसएनएल)

इस ही साल अक्टूबर की शुरुआत में सामने आया था कि बीएसएनएल को दोबारा मजबूत स्थिति में लाने की रणनीति पर काम चल रहा है। इस योजना में बेहतर पैकेज देना, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस), 4G स्पेक्ट्रम आवंटन और बीएसएनएल के साथ मौजूदा सम्पत्तियों का मॉनेटाइजेशन करना शामिल हैं।

पी. के. पुरवार ने कहा कि करीब एक सप्ताह में ही पूरी योजना तैयार हो जाएगी और इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। कंपनी काफी समय से अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही थी, जिसपर सीएमडी ने कहा कि उन्हें दीपावली से पहले सैलरी दे दी जाएगी।

#IndianeedBSNL के साथ #BSNL_Revival भी हो रहा ट्रेंड
#IndianeedBSNL के साथ #BSNL_Revival भी हो रहा ट्रेंडबीएसएनएल

सीएमडी पुरवार ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि दूरसंचार क्षेत्र एक चुनौती भरे दौर से गुजर रहा है। बेहद कम भुगतान में ग्राहकों को सुविधाएं देने की सभी ऑपरेटर्स की हो़ड़ ने भी इसे वित्तीय रूप से चुनौतीपूर्ण स्थिति में ला दिया है। ऊपर से बीएसएनएल के साथ कई पुराने मामले भी जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हैं। इसका समाधान रिवाइवल पैकेज के जरिए किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में इस योजना को सार्वजनिक किया जा सकता है।'

बीएसएनएल 2009 के बाद से ही घाटे में चल रही है। साल 2018-2019 में कंपनी को 14,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसएनएल ने 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए साल 2015 में सरकार को आवेदन दिया था। साथ ही वीआरएस के बारे में भी मंजूरी मांगी थी, जो कि साल 2009 से लंबित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com