एक महिला पति का शव लेकर लौटी स्वदेश-सभी विमान यात्री भावुक

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले जिन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के 2 विमान चेन्नई गए हैं, इस दौरान एक हृदयविदारक दृश्य नजर आया, यहां एक महिला अपने पति का शव साथ लेकर स्वदेश लौटी है।
एक महिला पति का शव लेकर लौटी स्वदेश-सभी विमान यात्री भावुक
एक महिला पति का शव लेकर लौटी स्वदेश-सभी विमान यात्री भावुकSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। कोरोनो वायरस की महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते हजारों भारतीय विदेशों में फंस गए थे, जिन्‍हें वापस स्‍वदेश आने की भारत सरकार द्वार परमिशन दे दी गई है। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले जिन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के 2 विमान चेन्नई गए हैं। इस दौरान एक अनोखा वाक्‍या भी सामने आया।

हवाई अड्डे पर मौजूद सभी यात्री हुए भावुक :

दरअसल, एयर इंडिया के विमान में एक महिला अपने पति का शव भी साथ लेकर स्‍वदेश रवाना हुई है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान आईएक्स 540 में अन्य यात्रियों के साथ जब 29 वर्षीय कोल्लम्मल अपने पति एल कुमार (35) का शव लेकर विमान में सवार हुई, तो इस हृदयविदारक दृश्य देख वहां हवाई अड्डे पर मौजूद सभी यात्री भावुक हो गए।

बताया गया है कि, रास-अल-खैमाह स्थित राक सेरेमिक्स में वरिष्ठ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी के पद पर कार्यरत एल कुमार का 13 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। हालांकि, मृतक शरीर को विमान के कारगो में रखकर लाया गया।

श्रीमती कोल्लम्मल ने रोते हुए बताया कि, ''नाश्ता करने के बाद वह उस दिन सामान्य रुप से ड्यूटी पर गए, सुबह करीब 10 बजे परिसर के सुरक्षाकर्मी ने आकर बताया कि, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मुझे उन्हें देखने के लिए अपने साथ ले जाना चाहते थे, किन्तु मुझे अनुमति नहीं मिली। शाम को मुझे पति के निधन की जानकारी दी गई है।"

महिला द्वारा ये भी कहा गया है कि, तीन साल पहले उसकी शादी हुई और दो साल पहले वह यहां आई थी। वह मेरे सब कुछ थे, बच्चे की तरह वह मेरी देखभाल करते थे, मैं इसलिये जीवित हूं कि उनका पार्थिव शरीर मुझे वापस घर ले जाना है।

अपने आंसुओं को रोकते और स्वयं को संभालते हुए बुरी तरह व्यथित कोल्लम्मल ने कहा, ''मैंने कभी अकेले कहीं यात्रा नहीं की। वह मुझे अकेला छोड़ गए और यह मेरी पहली अकेली यात्रा है, किसी महिला को ऐसा दिन नहीं देखना पड़े।"

दो विमानों में कुल 360 यात्री :

बता दें कि, एयर इंडिया के इस विमान में कोल्लम्मल के अलावा 200 वर्कर, 37 गर्भवती महिलाएं, कुछ बच्चे और 42 लोग मैजूद थे, जिन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं और सभी दोनों विमानों से चेन्नई गए हैं। वहीं, दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूत के मुताबिक, दोनों विमानों में कुल 360 यात्री थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co