महेश्वर: विश्व का पहला 'माहिष्मती गौ मुक्तिधाम' भूमि पूजन

महेश्वर, खरगोन। महेश्वर में विश्व के प्रथम गौ मुक्तिधाम की कल्पना समाजसेवी देवेन्द्र साधौ एवं संत टाटमबरी सरकार के सानिध्य में धरती माता का पूजन कर साकार किया है।
 माहिष्मती गौ मुक्तिधाम भूमि पूजन
माहिष्मती गौ मुक्तिधाम भूमि पूजनBhagat Patel

राज एक्सप्रेस। महेश्वर पवित्र नगरी में विश्व के प्रथम गौ मुक्तिधाम की कल्पना समाजसेवी देवेन्द्र साधौ एवं संत टाटमबरी सरकार के सानिध्य में धरती माता का पूजन कर साकार किया है। समाजसेवी देवेन्द्र साधौ से कुछ हिन्दू संघठनो ने गौ मुक्ति धाम की मांग की थी। जिसे केवल 10 दिनों में आकार दिया गया है। पूर्व में भी समाजसेवी देवेन्द्र साधौ मंडलेश्वर का मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार कर चुके है। वहीं महेश्वर के गौ मुक्ति धाम पर भी जीर्णोद्धार के लिए संकल्पित है।

'माहिष्मती गौ मुक्तिधाम' भूमि पूजन
'माहिष्मती गौ मुक्तिधाम' भूमि पूजनBhagat Patel

माहिष्मती मुक्ति धाम 2 एकड़ में बना -

नर्सरी के पीछे 2 एकड़ जमीन पर विश्व के प्रथम गौ मुक्तिधाम का भूमि पूजन कर हिन्दू समाज एवं गौ सेवको को माहिष्मती गौ मुक्तिधाम सौपा गया। गौ मुक्तिधाम पर 51 अशोक के पौधे रोपे गए। साथ ही नगर में रात हुई एक दुर्घटना में दिवगंत पशु धन को समाधि दी ।

'माहिष्मती गौ मुक्तिधाम' भूमि पूजन
'माहिष्मती गौ मुक्तिधाम' भूमि पूजनBhagat Patel

समाजसेवी देवेन्द्र साधौ ने बताया है कि,

गौ माता का शास्त्र विधि अनुसार अंतिम संस्कार किया जा सके। इस भावना को गौ सेवको के सहयोग से आज पूरा किया है। यह महेश्वर का प्रभाव ही है कि यहां विश्व का प्रथम गौ मुक्ति धाम की परिकल्पना साकार हुई है।

बजरंग दल के बलराम खटीक ने बताया कि-

विगत कई सालो से गौ मुक्ति धाम की मांग कर रहे थे। जिसे छोटे से निवेदन पर समाजसेवी देवेन्द्र साधो ने पूरा किया है । इस अवसर पर कई दिग्गज कार्यकर्ता शामिल रहे। गौ मुक्तिधाम के भूमि पूजन में 10 से अधिक संघठन शामिल हुए। जिसमें बजरंग दल, गौ सेवक ,गायत्री परिवार, विश्व मानव रूहानी ,टेंपो स्टैंड ,पेंशन एसोसियेशन ,पत्रकार संघ ,सहित अनेक संघठन शामिल रहे ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co