AI में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स
AI में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्सSyed Dabeer Hussain - RE

AI में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स, नहीं देखना पड़ेगा मुड़कर पीछे

आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI की दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहते हैं। तो मार्केट में कई कोर्सेज अवेलेबल हैं।

हाइलाइट्स :

  • कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट हैं तो भी AI से जुड़े कोर्स को कर सकते हैं।

  • AI के अंतर्गत बैचलर डिग्री से लेकर मास्टर्स डिग्री तक के कोर्स उपलब्ध हैं।

  • ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है कोर्स।

राज एक्सप्रेस। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड और दबदबा धीरे-धीरे पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में नौकरियों की भी भरमार होने वाली है। यदि आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI की दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहते हैं। तो मार्केट में कई ऐसे कोर्सेज हैं जिनकी मदद से आप AI सेक्टर में अपनी शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो इन कोर्सेज को शुरू कर सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से देते हैं इनकी जानकारी।

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?

AI की पढ़ाई करने के लिए आपके पास बीसीए, एमसीए, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बीटेक, एमटेक, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, आर्किटेक्ट और कंप्यूटर साइंस की डिग्री होना जरुरी है। आप कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट हैं तो भी AI से जुड़े कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल स्टैटिस्टिक्स, लीनियर अल्जेब्रा और पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की थोड़ी जानकारी होना जरुरी है।

AI में कर सकते हैं ये कोर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत बैचलर डिग्री से लेकर मास्टर्स डिग्री तक विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें एडवांस्ड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, मास्टर और मशीन लर्निंग, मशीन लर्निंग फॉर बिज़नेस प्रोफेशनल, गूगल क्लाउड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स ऑनलाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसइंजिनियर मास्टर प्रोग्राम, बी टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ AI, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मशीन लर्निंग, बीएससी इन प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि कोर्सेज शामिल हैं।

कहाँ से कर सकते हैं ये कोर्सेज?

AI से जुड़े कोर्सेज करने के लिए आपको ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों मोड मिलते हैं। यदि आप ऑनलाइन यह कोर्स करना चाहते हैं तो आज कई संस्थान ऐसे हैं जो आपको घर बैठे यह कोर्स करवा सकते हैं। जबकि यदि आप ऑफलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिट्स पिलानी, सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स बेंगलुरु, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैसूर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद, IIT दिल्ली, मुंबई, रुड़की, कानपुर, मद्रास, गुवाहाटी खड़गपुर आदि संस्थानों से भी इसे पूरा कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com