इन 2 चीजों से बना होममेड फेस पैक चेहरे पर लायेगा नेचुरल ग्लो

आज हम आपके आपके लिए लाएं है ये होममेड फैसपैक, जिससे आपका चेहरा दिखेगा नेचुरल ग्लो करेगा, तो आइये जानते है इस फैसपैक के बारे में।
चेहरे पर चमक लाने के लिए होममेड फेसपैक
चेहरे पर चमक लाने के लिए होममेड फेसपैक popxo

राज एक्‍सप्रेस। आजकल बिजी शेड्यूल के चलते अक्सर लोग अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, लेकिन जब खूबसरती की बात हो तो भला कौन ऐसा कहेगा कि, वह खूबसूरत न दिखें और जब कोई ब्‍यूटी टिप्‍स या ये कहे की फेस पर लगाएं जाने वाले कुछ घेरलु टिप्‍स की बात हो तो सभी ये कहते है कि, ऐसी कोई टिप्‍स जो घर पर ही जल्‍दी बनाकर अपने फेस पर लगाकर नेचुरल ग्लो लाया जा सके और ब्यूटी पार्लर भी ना जाना पड़ें। तो आज हम आपकी ये ही बातों को ध्‍यान में रखते हुए आपके लिए लाएं है ये फैसपैक, जो आप घर पर ही बना सकते हैं।

5 मिनिट में बना सकते है ये फैसपैक :

पहले तो यहां हम आपको ये बता दे कि, जो फैसपैक के बारे में हम आपको बता रहे है वह सिर्फ 5 मिनिट में बनाकर तैयार किया जा सकता हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसी कौन सी चीजे है, जो इतनी जल्‍दी फेस पर लगाने के लिए तैयार हो सकती हैं। यहां हम आपको बता दे कि, इसके लिए आपको सिर्फ ये 2 चीजें चाहिए होगी, जो आपके घर पर किचन में ही मौजूद रहती हैं।

  1. दही

  2. बेसन

ऐसे बनाएं फैसपैक का पेस्ट :

अब बात आती है कि, इन दोनों चीजों को कितना- कितना लेना होगा, तो आप घबराएं नहीं हम आपको ये भी बताएंगे कि, दही और बेसन को कितने चम्मच लेना हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तो एक बाउल लेना होगा, उसमें 2 चम्‍मच दही और 1 चम्‍मच बेसल डालें, अब इसे अच्‍छे से मिक्‍स करे, मिक्‍स होने के बाद ये एक अच्‍छा क्रीमी पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा।

इसके अलावा आपको हम ये बात भी बता दे कि, इस फैसपैक को आप अपनी स्किन पर अब चाहे आपकी स्‍कीन ऑइली, ड्राई या फिर आपके फेस पर पिंपल ही क्‍यों न हो, अगर हम सिंपल शब्‍दों में कहे तो हर टाइप की स्किन पर आप ये फैसपैक लगाकर आपके फेस पर ग्‍लो ला सकते हैं।

अब बारी आती है फैसपैक लगाने की :

आपने दही और बेसन का जो फैसपैक तैयार किया है अब आप उसे अपने फेस पर लगाने के लिए रेडी हो जाएं। तो आइये पॉइंट वाइज हम ये भी जान ले कि, इस पैक को फेस पर किनती देर के लिए लगाएं।

  • सबसे पहले आप फैसपैक से इस क्रिमी पेस्‍ट को अपने फेस व गर्दन दोनों पर लगाएं।

  • इस पेस्‍ट को लगाते वक्‍त ये बात का ध्‍यान रखें कि, जब आप पैक लगाएं तो इसकी परत मोटी हो।

  • पेस्‍ट लगाने के बाद आप इसे 15- 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।

  • 15-20 मिनट बाद आपके फेस व गर्दन पर लगाया ये पैक सूख जाएंगा।

सूखने के बाद ये बातों का रखें ध्‍यान :

फेस व गर्दन पर लगाएं फैसपैक सूखने के बाद अब आपको अपना फेस साफ पानी से धोना हैं, लेकिन जब आप फेस धोएं तो प्‍लीज ये बात को ध्‍यान रखें, वैसे इस बात का ध्‍यान उन्‍हीं लोगों को रखना हैं जिसके फेस पर पिंपल्स वगैरह हो। जिसके फेस पर पिंपल्‍स हो वे अपने फेस पर लगाएं पैक को वाश करते समय ज्‍यादा रगड़े नहीं, फेस गिला करके इसे आसानी से ही छूटा ले। इसके अलावा अगर आपका फेस क्‍लीन है तो आप हल्‍का सा पानी ले कर फेस पर हल्‍के हाथों से मसाज करते हुए ये पैंक छुटाएं।

आया ना फेस पर ग्‍लो :

तो अब आप देखिए आपका फेस आपको खुद फेयरनेस सा लगेगा साथ ही चेहरे पर ग्लो रहेगा। खास बात तो ये है कि, आप इस पैक को कभी भी, किसी भी समय लगा सकते हैं, क्‍योंकि इस पैक को बनाने वाला सामान भी हमारे घर में आसानी से मिल ही जाता हैं। ये पैक फेयरनेस के साथ- साथ आपके चेहरे पर क्लींजिंग का भी कार्य करेगा। इस फैसपैक को लगाने के बाद आपको अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो खुद नजर आने लगेगा।

इसके साथ ही हम आपको ये भी बता दे कि, बेसन और दही से आपके फेस पर क्‍या असर होते हैं। पहले बात करते है बेसन के बारे में, जो फेस के लिए सबसे बेस्‍ट हैं एवं आपके फेस की क्लींजिंग के साथ ही एक्सेस ऑयल को भी कंट्रोल करता हैं, इससे चेहरे की स्किन चिकनी व सॉफ्ट होती है। अब बात आती हैं दहीं की तो ये चेहरे के इंफेक्शन को कंट्रोल करने के साथ-साथ चेहरे को फेयरनेस बनाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com