चिपचिपे मौसम का प्रभाव सबसे ज्यादा त्वचा पर ही पड़ता है, ऐसे में आप अपने फेस पर होममेड फेस पैक लगाएं, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट-स्मूथ व ग्लो करेगी, तो आइये जाने होममेड फेस पैक बनाने के टिप्स।
राज एक्सप्रेस। अपने फेस की चमक बरकरार रखने के लिए व खोई चमक वापस लाने के लिए वूमेन पार्लर या कॉस्मेटिक शॉप से प्रोडक्ट फेस पैक वगैरह खरीद कर लगा लेती हैं। अपने फेस को ग्लों, सॉफ्ट और स्मूथ बनाएं रखने के लिए कितने भी पैसे खर्च कर देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि होममेड टिप्स द्वारा भी आप ये फेस पैक बना सकती हैं और अगर आप बाजार के पैक की बजाय घर पर बने फेस पैक लगाती हैं, तो उसकी बात ही अलग रहती है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाए होममेड फेसपैक?
एलोवेरा जैल से बनाएं फेस पैक :
अधिकतर सभी के घरों में एलोवेरा लगा ही होता, अगर आपके घर पर न हो तो आस-पास के घरों में भी ये पेड़ लगे रहते हैं, तो आप एलोवेरा ले उसमें से 3 चम्मच के करीब जेल निकाले, इसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चम्मच गुलाब जल लेकर इसे मिक्स कर लें। अब इस पैक को फेस पर लगाएं और सूखने दें, चेहरा सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। आप अपने हिसाब से इस पेस्ट को बनाने के लिए ये सब सामानों की मात्रा कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।