अदाणी फाउंडेशन का माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान
अदाणी फाउंडेशन का माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियानसांकेतिक चित्र

Singrauli : अदाणी फाउंडेशन का माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान

महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के तरफ से सिंगरौली जिला के धिरौली पंचायत में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। बुधवार को महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के तरफ से सिंगरौली जिला के धिरौली पंचायत में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28 सितम्बर 2021 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय, धिरौली में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 20 महिलाओं और किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रीमती निर्जला दुबे, श्रीमती सुशीला कुशवाहा और श्रीमती कौशल्या देवी जायसवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता रहीं, जिन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस जागरूकता अभियान में धिरौली पंचायत की मुखिया श्रीमती पार्वती खेरवार, उप मुखिया श्री ठाकुर दयाल कुशवाहा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, धिरौली के प्रधानाध्यापक श्री रामलाल प्रजापति, शिक्षक श्री मोतीलाल साह और श्री योगेश गुप्ता ने हिस्सा लेकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने अपने हाथों से सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। ग्रामीणों ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के अभियान की जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि गांव की अधिकतर महिलाएं जागरूकता के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहती हैं और कई तरह की बीमारियों की शिकार हो जाती हैं। इसे जागरूकता एवं स्वच्छता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के तरफ से लगातार ग्रामीण महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के बीच महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन 24 सितम्बर 2021 को सिंगरौली जिला के झलरी गांव में भी किया गया था।

अदाणी फाउंडेशन का परिचय :

1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com