देशभर में बढ़ रहे कार्डियक अरेस्ट के मामले
देशभर में बढ़ रहे कार्डियक अरेस्ट के मामलेSyed Dabeer Hussain - RE

देशभर में बढ़ रहे कार्डियक अरेस्ट के मामले, जानिए क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?

कार्डियक अरेस्ट के दौरान व्यक्ति के दिल के फंक्शन्स काम करना बंद कर देते हैं और दिल अचानक से हार्ट स्टैंड स्टिल पोजिशन में आ जाता है।

राज एक्सप्रेस। देशभर में इन दिनों लोगों की अचानक से हार्टअटेक के कारण मौत होने के मामलों में काफी तेजी आ गई है। हाल ही की बात करें तो वाराणसी में अपने भतीजे की शादी में डांस करते हुए फूफा के पैर लडखड़ाए और कुछ ही सेकंड्स में उनकी मौत हो गई। लोगों को इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया। वे जब फूफा को डॉक्टर के पास ले गए, तो उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि यह कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। ऐसे में आज हम आपको कार्डियक अरेस्ट के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?

जब व्यक्ति के दिल के फंक्शन्स काम करना बंद कर देते हैं और दिल अचानक से हार्ट स्टैंड स्टिल पोजिशन में आ जाता है। इस स्थिति को सडन कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है। आमतौर पर दिल में किसी समस्या के पैदा होने पर कार्डियक अरेस्ट होता है। इस कंडीशन में दिल सामान्य स्थिति से काफी अधिक कांपना शुरू हो जाता है, और व्यक्ति का ब्लड प्रेशर भी तेजी से कम होने लगता है। इसके साथ दिमाग में खून की सप्लाई रुकने से व्यक्ति बेहोश हो जाता है।

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण :

आमतौर पर कार्डियक अरेस्ट के पहले कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिलते है,लेकिन इस दौरान दिल की धड़कन 60-90bpm से बढ़कर 250-350bpm तक चली जाती है। जबकि कई मामलों में धड़कन का मिस होना, सिर का फड़कना, अधिक पसीना आना या चेतना में कमी आना भी देखा जाता है।

कैसे करें बचाव?

यदि आपको ऊपर दी गई समस्याओं में से कोई भी नजर आती है तो डॉक्टर को जरुर दिखाएं। क्योंकि कई बार गलत दवाई के सेवन से भी यह समस्या हो सकती है। यदि किसी के साथ हार्ट अटैक की हिस्ट्री जुड़ी है तो उसे अपने कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करके इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफी (ECG) करवाना चाहिए, ताकि किसी परेशानी से ना जूझना पड़े। इसके अलावा हेल्दी खाना खाएं और नियमित व्यायाम करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co