महाराष्ट्र में चेचक नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स के गठन के निर्देश
महाराष्ट्र में चेचक नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स के गठन के निर्देशSocial Media

महाराष्ट्र में चेचक को नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स के गठन के निर्देश

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चेचक के संक्रमण के मद्देनजर तत्काल सभी आवश्यक उपाय करने और संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए सावधानी बरतने तथा टास्क फोर्स गठित के निर्देश दिए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चेचक के संक्रमण के मद्देनजर तत्काल सभी आवश्यक उपाय करने और संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए सावधानी बरतने तथा टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के जन स्वास्थ्य मंत्री प्रो. तानाजी सावंत ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में जिलेवार टास्क फोर्स गठित करने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदेश भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे उपायों की जानकारी ली गई।

प्रो सावंत ने कहा कि छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में खसरे के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस ओर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग टीम बनाकर तत्काल सर्वे किया जाए। चेचक के प्रकोप के मद्देनजर जिलेवार कार्रवाई बलों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में खसरे का संक्रमण अधिक हो वहाँ विटामिन `ए´ + एमआर 1 तथा एमआर 2 की खुराक देनी चाहिए। सभी स्थितियों की प्रतिदिन समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने इलाज करा रहे बच्चों को आइसोलेशन, कुपोषित बच्चों की जानकारी जैसे निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न धार्मिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों, शिक्षकों, राजनीतिक प्रतिनिधियों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई जानी चाहिए। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय खंडारे, मुंबई नगर निगम के अपर आयुक्त डॉ. संजीव कुमार समेत तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com