रात को आप भी मोबाइल को पास रखकर सोते हैं तो हो जाए सावधान
रात को आप भी मोबाइल को पास रखकर सोते हैं तो हो जाए सावधानSyed Dabeer Hussain - RE

रात को आप भी मोबाइल को पास रखकर सोते हैं तो हो जाए सावधान, मोबाइल कंपनी ने जारी किया अलर्ट

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आईफोन यूजर के लिए एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने ऐसे लोगों को सावधान किया है, जो रात में सोते समय आईफोन को अपने पास या तकिए के नीचे रखकर सोते हैं।

हाइलाइट्स :

  • स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

  • लोग रात को सोते समय भी अपने स्मार्टफोन को अपने पास रखकर ही होते हैं।

  • एप्पल ने आईफोन यूजर के लिए चेतावनी जारी की है।

  • स्मार्टफोन के रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना हम एक घंटा भी सुकून से नहीं बिता सकते। गेम खेलने से लेकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने या ऑनलाइन पेमेंट व शॉपिंग करने के लिए भी हम इसी पर निर्भर हैं। हाल यह है कि कई लोग रात को सोते समय भी अपने स्मार्टफोन को अपने पास रखकर ही होते हैं। हाल ही में आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने ऐसे ही आईफोन यूजर के लिए एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने ऐसे लोगों को सावधान किया है, जो रात में सोते समय आईफोन को अपने पास या तकिए के नीचे रखकर सोते हैं। आपको बता दें कि सिर्फ आईफोन यूजर ही नहीं बल्कि एंड्राइड यूजर के लिए भी ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

रेडिएशन से हो सकती है बीमारी

आपको बता दें कि जो लोग रात में सोते समय मोबाइल को अपने पास रखकर सोते हैं, उन्हें गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि स्मार्टफोन से लगातार रेडिएशन निकलता रहता है। इसकी वजह से आपके खान-पान पर बुरा असर हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।

ब्रेन डैमेज होने का भी खतरा

कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने स्मार्टफोन को अपने तकिए के नीचे रखकर सोते हैं। आपको बता दे कि ऐसा करना बेहद खतरनाक है। इससे रेडियो फ्रीक्वेंसी हमेशा आपके पास रहती है, जिससे ना सिर्फ आपकी नींद में खलल पड़ता बल्कि ब्रेन डैमेज होने का खतरा भी रहता है।

हो सकता है ब्लास्ट

हम अक्सर ओवरहीट होने के चलते स्मार्टफोन में आग लगने या ब्लास्ट होने की खबरें सुनते रहते हैं। ऐसे में तकिए के नीचे स्मार्टफोन रखने से वह गर्म हो जाता है। इसके अलावा आपके सर का भार भी उस पर पड़ता है। ऐसे में ओवरहीट और एक्सटर्नल फोर्स के चलते वह ब्लास्ट भी हो सकता है। इससे आप गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com