क्‍या होते हैं वेल्‍लस हेयर
क्‍या होते हैं वेल्‍लस हेयरRaj Express

क्‍या होते हैं वेल्‍लस हेयर, कैसे हमारे शरीर की रक्षा करते हैं ये

वेल्‍लस हेयर शरीर पर महीन बाल हाेते हैं, जिन्‍हें दूर से नहीं देखा जा सकता। इनका अचानक से गायब हो जाना किसी गंभीर समस्‍या का संकेत हो सकता है।

हाइलाइट्स :

  • शरीर पर छोटे-छोटे भूरे रंग के बालों को वेल्‍लस हेयर कहते हैं।

  • यह त्‍वचा को पोषित रखते हैं।

  • ठंड से बचाते हैं वेल्‍लस हेयर।

  • त्‍वचा को समान रंगत देते हैं वेल्‍लस हेयर।

राज एक्सप्रेस। हमारे शरीर के बाहरी अंगों पर कई बाल होते हैं। ये त्‍वचा की टोन केे अनुसार काले या भूरे रंग के हो सकते हैं। लेकिन क्‍या आप वेल्‍लस हेयर के बारे में जानते हैं। इन्‍हें आमतौर पर "पीच फ़ज़" कहा जाता है। अगर आपने गौर किया हो, तो ये कुछ हद तक गोल्‍डन रंग के होते हैं, जो हमारे शरीर के ज्यादातर हिस्‍सों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हाथों की हथेलियों या पैरों के तलवों पर ये बाल नहीं दिखते, लेकिन चेहरे, गर्दन और कानों पर इन्‍हें आसानी से देखा जा सकता है। हालांकि ये बाल बहुत ही नाजुक, ट्रांसपेरेंट और महीने होते हैं, लेकिन हमारे शरीर को स्‍वस्‍थ और सुरक्षित रखने में इनका अहम योगदान है। तो आइए जानते हैं क्‍यों हमारे शरीर के लिए जरूरी हैं वेल्‍लस हेयर।

थर्मोरेग्‍युलेशन का काम करे

वेल्‍लस हेयर की थर्मोरेगुलेशन में अहम भूमिका है। इनका काम गर्मी उत्पादन को संतुलित करके शरीर के शारीरिक तापमान को बनाए रखना है। इसके अलावा, वेल्लस बाल हमारी त्वचा के प्राकृतिक तेलों को फैलाने के लिए अच्‍छे से काम करते हैं, जिससे हमारी त्‍वचा स्‍वस्‍थ और पोषित रहती है। इसलिए, भले ही ये बमुश्किल दिखाई दें, लेकिन इनका होना हमारे शरीर के लिए बहुत ज्‍यादा जरूरी है।

वेल्‍लस हेयर के फायदे

प्रदूषकों से बचाए

वेल्‍लस हेयर हमारी त्वचा को पोषित, नमीयुक्त और प्रदूषकों से बचाने में मदद करते हैं।

समान रंगत दे

वेल्‍ल्‍स हेयर भले ही हल्के होते हैं और उन्हें पहचानना कठिन होता है, लेकिन इसकी उपस्थिति हमारी त्वचा को एक चिकनी और समान रंगत देती है।

ये कब नुकसानदायक हैं

वैसे तो वेल्लस बालों से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन जब बालों के विकास में बदलाव या अनियमितताएं दिखें, तो ये गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्‍याओं का संकेत दे सकते हैं। जैसे-

हिर्सुटिज़्म

जब शरीर पर बाल उन जगहों पर बढ़ने लगें, जहां पर इन्‍हें नहीं देखा जाता, तो यह हिर्सुटिज़्म का संकेत हो सकता है। खासतौर से महिलाओं में यह स्थिति हार्मोनल बदलाव से जुड़ी होती है।

एलोपेसिया

अगर बाल, टर्मिनल बालों के साथ, पतले या फिर गायब होने लगें तो यह विभिन्न प्रकार के एलोपेसिया का संकेत हो सकता है।

स्किन डिजीज

अगर बालों का रूप बदलता है, तो यह किसी त्‍वचा रोग के होने की निशानी है। इन बदलावों को समझने के लिए स्किन एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए।

शरीर पर वेल्‍लस बालों का उगना काफी कॉमन है। आपके जीवन में शरीर पर छोटे-छोटे बालों की संख्या कभी कम तो कभी ज्‍यादा हो सकती है। लेकिन अगर आपको इनमें बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिल रही है, तो अपने डॉक्टर से बात करने में संकोच न करें, क्‍योंकि यह एक स्वास्थ्य संबंधी चिंता का संकेत हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co