कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या होता है अंतर
कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या होता है अंतरSyed Dabeer Hussain - RE

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या होता है अंतर? जानिए कौन ज्यादा खतरनाक?

हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक एक ही मानते हैं, जबकि इन दोनों के बीच बहुत अंतर होता है। तो चलिए जानते हैं कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट क्या होता है।

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार और निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। वैसे देखा जाए तो कोरोना के बाद हमारे देश में कार्डियक अरेस्ट के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। कई लोग कार्डियक अरेस्ट के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं हमारे देश में हर साल बड़ी संख्या में हार्ट अटैक के चलते भी कई जानें जाती है। हालांकि हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक एक ही मानते हैं, जबकि इन दोनों के बीच बहुत अंतर होता है। तो चलिए जानते हैं कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट क्या होता है।

कार्डियक अरेस्ट क्या होता है?

दरअसल कार्डियक अरेस्ट उस स्थिति को कहते हैं, जिसमें मनुष्य के दिल की धड़कन बंद हो जाती है। इस स्थिति के चलते शरीर के खून का बहाव नहीं हो पता है। इसके कारण शरीर के अन्य हिस्सों तक खून नहीं पहुंच पाता है। कार्डियक अरेस्ट आने पर मनुष्य कुछ ही समय में बेहोश हो जाता है। साथ ही जल्द ही इलाज ना मिलने पर उसकी मौत भी हो जाती है।

कार्डियक अरेस्ट का कारण :

एक बात जो कार्डियक अरेस्ट को खतरनाक बनाती है, वह यह है कि कार्डियक अरेस्ट बच्चे-बूढ़े या जवान, किसी भी अपना शिकार बना सकती है। पिछले कुछ सालों में रेगुलर जिम जाने वाले फिट युवाओं ने भी कार्डियक अरेस्ट के चलते अपनी जान गंवाई है। माना जाता है कि मांसपेशियों की कमजोरी के चलते कार्डियक अरेस्ट आता है। कई बार हार्ट अटैक भी इसकी एक वजह होता है।

हार्ट अटैक क्या होता है?

हार्ट अटैक उस स्थिति को कहते है जब मनुष्य को दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों में कोई रुकावट आ जाती है या फिर वह पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है। हालांकि कार्डियक अरेस्ट की तुलना में हार्ट अटैक कम खतरनाक होता है। इसके अलावा हार्ट अटैक आने से पहले ही हमें उसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। जैसे - सीने में दर्द और भारीपन महसूस, सांस फूलना, ज्यादा पसीना आना या उलटी होना आदि।

हार्ट अटैक का कारण :

कार्डियक अरेस्ट की तरह हार्ट अटैक भी बुजुर्गों ही नहीं बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है। हार्ट अटैक आने का मुख्य कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल है। अनहेल्दी खाना, स्मोकिंग-अल्कोहल का सेवन, बढ़ता वजन और तनाव जैसी चीजें हार्ट अटैक के मुख्य कारणों में से एक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co