International Nurses Day : आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास
International Nurses Day: आज यानि 12 मई को दुनियाभर में इंटरनेशनल नर्स डे यानि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन समूचे विश्व में नर्सों (Nurses) को उनके काम और योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। गौरतलब है कि नर्सों का हम सभी के जीवन में एक अहम स्थान है। बात भले ही आम दिनों की हो या कोरोना काल जैसे संकट के दिनों की। नर्सों ने हर परिस्तिथि में लोगों की सेवा की है और उन्हें बीमारी से उबरने में सहायता की है। यही वजह है कि दुनियाभर में नर्सों को भी डॉक्टर्स (Doctors) जितना ही सम्मान दिया जाता है। चलिए इस खास दिन पर आपको बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है? और इसका इतिहास क्या है?
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (International Council of Nurses) के द्वारा की गई थी। इस दौरान काउंसिल का काम सभी नर्सों को किट वितरण करना और उनसे संबंधित सभी कामों को देखना होता था। इसके अलावा 12 मई को इस खास दिन को मनाने के पीछे भी एक खास वजह है। दरअसल आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) का जन्म 12 मई को ही हुआ था। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस उनके सम्मान के रूप में हर साल 12 को मनाया जाता है।
भारतीय नर्सों की है डिमांड
दरअसल आज एक समय में फिलीपिंस (Philippines) के बाद भारत दूसरा ऐसा देश हैं जहाँ की नर्सें सबसे अधिक कार्यरत हैं। यही वजह है कि आज दुनियाभर के कई बड़े देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड, फिनलैंड, ब्रिटेन, सऊदी अरब जैसी जगहों पर भारतीय नर्सों (Indian Nurses) की डिमांड सबसे ज्यादा है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की एक रिपोर्ट की माने तो फिलहाल विदेशों में लगभग 7 लाख से भी ज्यादा नर्सें काम कर रही हैं। नर्सों को इस काम के लिए लाख रुपए या इससे भी अधिक सैलरी तक दी जाती है।
क्या है इस साल की थीम?
हर साल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को एक खास थीम के अनुसार मनाया जाता है। इस साल की बात करें तो साल 2023 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम आवर नर्सेस आवर फ्यूचर रखी गई है। आज दुनियाभर में इस थीम के अनुसार ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।