अगर आप भी अपने प्यारे डॉग से करते हो प्यार, तो ऐसे रखें ख्‍याल

पालतू जानवरो का ख्‍याल रखना और जरुरी बातों पर ध्‍यान देना आप की जिम्मेदारी होती है। तो आइये जानते है अपने प्यारे से डॉग का कैसे रखे ख्याल
अपने प्यारे से डॉग का कैसे रखे ख्याल
अपने प्यारे से डॉग का कैसे रखे ख्यालSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज कल तो हर घर में कोई न कोई पेटस देखने को मिल ही जाता है। वास्तव में पालतू जानवर इतने प्यारे होते हैं कि किसी का भी दिल इन पर आ जाए। आप ने कभी सोचा है कि, जब आप पूरे दिन की थकान के बाद घर लौटेंगे हो तो घर में आपका प्यारा सा डॉगी आप से खेलने के लिए तैयार रहता है और उसे देखकर आपकी सारी थकान गायब हो जाती है। कुछ लोग घर में पल रहे पालतू जानवरों को बिल्‍कुल भी प्‍यार नहीं देते हैं। यह अच्‍छी बात नहीं है अगर आपके घर में भी एक मासूम सा कुत्‍ता या कोई भी पालतू जानवर पाल रह है तो, इनका ख्‍याल रखना और जरुरी बातों पर ध्‍यान देना आप की जिम्मेदारी होती है। तो आइये जानते है अपने प्यारे से डॉग का कैसे रखे ख्याल-

सही समय पर खाना खिलाएं -

पालतू जानवर को सही मात्रा और सही समय पर खाना देना चाहिए और पानी तो हमेशा ही रखना चाहिए, एक बात आपको यह भी पता होना चाहिए कि वो कब भूखें हैं और कब सिर्फ वो आपका ध्यान खीचने के लिए आपको परेशान कर रहे हैं इस बात का ध्यान आप को रखना होगा। जानवरों को नियमित रूप से फ़ीड करें,अपने डाँग को भोजन सही समय पर दे। भोजन आपकी दयालुता को भी प्रदर्शित करता है और आपके और जानवर के बीच एक बंधन स्थापित करने में सहायता करता है।

सही समय पर खाना खिलाएं
सही समय पर खाना खिलाएं

सफाई का पूरा ध्यान दें

अपने प्यारे डॉग को खाना खिलने के बाद ध्यान रखे की उसके पुरे बर्तन को तुरत ही धो दे जिससे गन्दगी नहीं हो। जानवरों के मल या मूत्र करने पर शीघ्र ही सफाई करें। अगर हम पालतू जानवर पर ध्यान नहीं देते है तो इन में कोई बीमारी हो जाती जो जल्दी थुइक नहीं हो पाती है इस लिए अपने डाँग के पास की पूरी सफाई करना आप की जिम्मेदारी होती है।

सफाई का पूरा ध्यान दें
सफाई का पूरा ध्यान दें

डॉक्‍टर के पास ले जाएं

अपने पालतू जानवर को डॉक्टर के पास जरूर ले जाएँ। हो सकता है यह उसे पसंद ना आये और उसे परेशानी भी हो लेकिन 6 महीनो में एक बार उसे डॉक्टर के पास जरूर ले जाएँ। अपने डॉग की स्वास्थ्य देखभाल करें स्वस्थ जानवर एक खुश पशु है पशुचिकित्सा के लिए नियमित रूप से ध्यान दे।

डॉक्‍टर के पास ले जाएं
डॉक्‍टर के पास ले जाएं

अपने डॉग को टहलने ले जाएँ

कुत्तों के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरुरी हैं इसके लिए उन्हें भी एक्सर्साइज़ की जरुरत है जिससे वो शारीरिक और मानसिक रूप से, स्वस्थ रहें। कुत्तों को घर में, केनल में एक जगह जंजीर से बंधा रहना पसंद नहीं है। उन्हें भी बहार घूमना पसंद है साथ उससे वो दूसरे कुत्तों से भी मिल पाएंगे। अगर आपने कुत्ता नहीं पला है या आपके पास कोई और जानवर है तो उसके लिए एक्सर्साइज़ का और कोई तरीका ढूढ़ें।

अपने डॉग को टहलने ले जाएँ
अपने डॉग को टहलने ले जाएँ

जानवर को मारे नहीं

अपने पालतू जानवर के साथ ऐसा कुछ ना करें जिससे उसे चोट आये। उनको डराएं नहीं आप पालतू जानवर के मालिक हैं,प्रेम दिखाएं हमेशा दयालु और प्रेमी बनकर प्यार दिखाएं, यह आपके बीच भरोसे का निर्माण करेगा और आपके पक्ष में गुणवत्ता के समय का खर्च करने के लिए एक पालतू जानवर को अधिक संभावना बना सकता है।

जानवर को मारे नहीं
जानवर को मारे नहीं

अपने डॉग को न खिलाये ये चीजे-

  • कई लोग अनजाने में अपने डाँग को ऐसी चीजे खिला देते है जो उनके लिए खतरनाक होती है क्योकि ये चीजे तो इंसान के लिए अच्छी होती हे लेकिन ये डाँग को न खिलाये।

  • अंगूर या किशमिश खिलने से डॉग की किडनी पर असर पड़ता है इस से डॉग को दूर ही रखे तो अच्छा होगा। क्योकि ये डॉग को सुस्त बना देता है जो उनकी सेहत के लिए बुरा होता है।

  • बादाम खाने से डॉग की सांसो में प्रॉब्लम होती है ऐसे खाने से डॉग के पेट में भी परेशानी होती है इसलिए डॉग को बादाम न खिलाये।

  • कुतो के लिए लहसुन बिकुल भी ठीक नहीं होता है डॉग को ये सब कभी न खिलाये, क्योकि एनीमिया जैसे बीमारी पैदा करती है।

  • दालचीनी खाने से कुतो को अक्सर उलटी हो जाती है ये डायरिया समेत लिवर की कई बीमारियों के लिए भी जिम्मेदार होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co