वेब सीरीज का बच्चों एवं समाज पर प्रभाव

सिनेमा एवं टीवी सीरियल से भी एक कदम आगे निकल कर वेब सीरीज ने समाज में अपनी एक अलग छवि बना ली है। मिर्जापुर के मुन्ना भैया के डायलॉग हर स्कूल और कॉलेज के छात्रों की जुबान पर आपको मिल ही जाएंगे।
वेब सीरीज का बच्चों एवं समाज पर प्रभाव
वेब सीरीज का बच्चों एवं समाज पर प्रभावNaval Patel - RE

राज एक्सप्रेस। स्कूल कॉलेजों के छात्रों को जितना अपने एग्जाम की चिंता नहीं होती है उससे ज्यादा कहीं इंतजार होता है कि वेब सीरीज का अगला एपिसोड कब रिलीज हो रहा है, वेब सीरीज को देखने की लत छात्रों पर कुछ इस कदर भारी है की अपने खाने-पीने, खेलकूद के समय को भी वेब सीरीज का सस्पेंस समाप्त करने में लगा देते हैं। छात्र जीवन जिंदगी का बड़ा अनमोल समय होता हैं इसी काल में कच्ची मिट्टी से अच्छे मटके बनने की शुरुआत होती हैं। इस समय हमें सही दिशा निर्देश की आवश्यकता होती है।

अगर ऊर्जा को सही दिशा ना दी जाए तो इसका दुष्परिणाम भी हो सकता हैं जैसे कि परमाणु शक्ति से हम इलेक्ट्रिसिटी भी बनना सकते हैं जो कि समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वही दूसरी ओर परमाणु बम जो कि समाज की आने वाली पीढ़ियों को भी विनाश की कगार पर खड़ा कर देती है।

किशोरों पर वेब सीरीज का प्रभाव:

13 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों पर वेब सीरीज का बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जैसा कि आप जानते हैं इस उम्र में आकर शारीरिक बदलाव होना शुरू हो जाते हैं, जब इस उम्र में वेब सीरीज की लत किशोरों को लग जाती है तो किशोर भी इन सीरीज में दिखाए गए कार्य असल जीवन में करने के प्रयास में लग जाते हैं एक शोध से हमें पता चला है कि इन वेब सीरीज के कारण बच्चों और किशोरों में काफी बदलाव देखे गए हैं जिनमें कुछ प्रमुख बदलाव हैं:

  • बच्चों का चिड़चिड़ा होना,

  • जल्दी गुस्सा आना,

  • मानसिक तनाव,

  • भूख ना लगना।

इत्यादि इंटरनेट की लत के कारण होते हैं, बच्चों की सुविधा के लिए इंटरनेट बहुत सार्थक चीज हैं पर इसके ऊपर नियंत्रण होना आवश्यक है। बच्चे इंटरनेट में किस प्रकार का कंटेंट देख रहे एवं उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है इसकी जानकारी पैरंट्स को जरूर होनी चाहिए।

पेरेंट्स को किशोरावस्था में अपने बच्चों का एक अच्छा दोस्त बनकर रहना चाहिए ऐसे में बच्चें भी अपनी बात खुलकर बता पाते और जीवन में गलत कदम उठाने से हमेशा दूर रहते हैं।

आखिर क्यों पसंद की जा रही है वेब सीरीज:

वेब सीरीज का बोल्ड अंदाज इन्हें खास बना देता है। सिनेमा की तरह सेंसरशिप की कोई समस्या नहीं होती है, गालियां खूब खुल कर दी जाती है एवं बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं, वेब सीरीज में भी समाज का परिदृश्य ही दिखाया जाता है पर खुले तौर पर, यही बात इन वेब सीरीज को खास बना देती है।

आसानी से उपलब्धता:

वेब सीरीज की जब शुरुआत हुई थी तो आपको वेब सीरीज को देखने के लिए कोई अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती थी अपने इंटरनेट प्लान के डाटा से ही आप इन वेब सीरीज का आनंद ले सकते थे।

जब डिमांड बड़ी तो नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स ने अपने-अपने हिसाब से अपना एक सब्सक्रिप्शन प्राइस डिसाइड कर दिया।

समाज में वेब सीरीज का प्रभाव:

वेब सीरीज को लेकर समाज की दो पक्ष में राय सामने आती है। एक पक्ष के लोग सोचते हैं कि, मनोरंजन का अच्छा साधन है एवं इसमें समाज की सच्चाई सबके सामने लाई जाती है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वेब सीरीज में अश्लीलता दिखाई जा रही है जो कि समाज के लिए हानिकारक है।

खैर यह बात तो शत प्रतिशत सत्य है की वेब सीरीज में गालियां एवं अश्लीलता को खुल कर दिखाया जाता है जिससे कि वेब सीरीज का गरम मसाला बरकरार रहता है एवं इसकी ओर ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित होते रहते हैं। युवाओं पर भी इनका गहरा असर पड़ता है एवं वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले नशे, रंगीन लाइफस्टाइल में जीना युवाओं की पसंद बन जाती है। मनोरंजन के साधन का यह बदलता स्वरूप अपने आप में एक बड़ा विषय है जिसकी हमें समीक्षा करने की जरूरत हैं। इन वेब सीरीज से हम कुछ अच्छा भी सीख सकते हैं बस जरूरत है हम किस नजरिए से क्या देखते हैं और उसमें से कितनी सकारात्मक चीज ग्रहण करते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के भीतर व्यक्त की गई राय लेखक की निजी राय है। लेख में दिखाई देने वाले तथ्य और राय राज एक्सप्रेस के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं और राज एक्सप्रेस किसी भी जिम्मेदारी या दायित्व को स्वीकार नहीं करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com