हनुमान जयंती
हनुमान जयंतीSocial Media

हनुमान जयंती : कैसे करें भगवान हनुमान की पूजा, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त?

हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुल्क पक्ष की पूर्णिमा यानि चैत्र पूर्णिमा को हुआ था। ऐसे में आज के दिन हनुमान भगवान का जन्मोत्सव विधि विधान के साथ मनाया जाता है।

Hanuman Jayanti : आज यानि 6 अप्रैल 2023 को भारतवर्ष में भगवान हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में भगवान हनुमान का अपना महत्व और मान्यताएं हैं। उन्हें बल, बुद्धि और विद्या का प्रतीक माना जाता है। साथ में यह कहा जाता है कि भगवान हनुमान की नियमित रूप से पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुःख दूर होते हैं और सुखों की प्राप्ति होती है। उनके जन्मोत्सव के बारे में बात करें तो हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुल्क पक्ष की पूर्णिमा यानि चैत्र पूर्णिमा को हुआ था। ऐसे में आज के दिन हनुमान भगवान का जन्मोत्सव विधि विधान के साथ मनाया जाता है। चलिए आपको बताते हैं भगवान हनुमान की पूजा विधि और शुभ मूहूर्त के बारे में।

भगवान हनुमान की पूजा विधि :

सबसे पहले हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान राम, माता सीता और हनुमान को नमन करें। इसके बाद स्नान कर हाथों में गंगाजल लेकर भगवान के व्रत का संकल्प लें। अब पूजा स्थान पर भगवान हनुमान की मूर्ति या फोटो की स्थापना करें। इसके उपरांत श्री हनुमान की प्रार्थना का उनकी आराधना करें। अब भगवान को सिंदूर और चन्दन का तिलक कर फूल, फल, सुपारी, लाल लंगोट, पान, तुलसी, अक्षत आई अर्पित करें। अब भगवान के समक्ष घी का दीपक जलाकर हनुमान जी के मन्त्रों का उच्चारण कर चालीसा पाठ करें।

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त :

चैत्र पूर्णिमा बुधवार 5 अप्रैल 2023 की सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 04 मिनट तक रहेगी। 6 अप्रैल के दिन सुबह 6 बजकर 06 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक भगवान की पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक पूजा की जा सकती है। इसके अलावा शाम को 5 बजकर 07 मिनट से लेकर 8 बजकर 07 मिनट तक भी पूजा का मुहूर्त है। इसके अलावा सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com