स्‍कूल ट्रिप पर भेजने से पहले ही सिखाएं ये सेफ्टी टिप्‍स
स्‍कूल ट्रिप पर भेजने से पहले ही सिखाएं ये सेफ्टी टिप्‍सSyed Dabeer Hussain - RE

स्‍कूल ट्रिप पर गुम ना हो जाए आपका बच्‍चा, भेजने से पहले ही सिखा दें ये सेफ्टी टिप्‍स

क्‍या आप भी बच्‍चे को स्‍कूल ट्रिप पर भेजने से पहले उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित में है। यहां पर कुछ टिप्‍स बताए हैं, जिन्‍हें आपको अपने बच्‍चों को ट्रिप पर भेजने से पहले जरूर सिखा देने चाहिए।

हाइलाइट्स :

  • स्‍कूल ट्रिप पर बच्‍चों को भेजने से उन्‍हें सेफ्टी टिप्‍स।

  • खुद भी लें ट्रिप से जुड़ी जानकारी।

  • बच्चों को सही गलत की पहचान करना सिखाएं।

  • जरूरी फोन नंबर्स की लिस्‍ट बच्‍चों के साथ रखें।

राज एक्सप्रेस। जब तक बच्‍चे छोटे होते हैं, हम उन्‍हें हर जगह अपने साथ ले जाते हैं। वे कहीं खो ना जाएं या उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए, ये सोचकर हम उन्हें कहीं अकेले भी जाने नहीं देते। बच्‍चों के प्रति माता-पिता की यह चिंता जायज है। लेकिन हम हर वक्‍त तो बच्‍चों के साथ नहीं रह सकते। आजकल स्‍कूल की तरफ से बच्‍चों को स्‍कूल ट्रिप या फन ट्रिप पर ले जाया जाता है। ट्रिप तो बच्‍चों के लिए मजेदार होती है, लेकिन पहली बार बच्‍चे को अकेले भेजने से पैरेंटस परेशान हो जाते हैं। दरअसल, उन्‍हें खुद के बिना बच्‍चों को कहीं दूर अकेले भेजना थोड़ा अनसेफ लगता है। लेकिन अगर आप अपने बच्‍चे को सेफ्टी रूल्‍स सिखा दें, तो आपको उसकी इतनी फिक्र नहीं होगी और बच्‍चा भी पूरी सेफ्टी के साथ एन्‍जॉय कर पाएगा।

खुद भी रखें इन बातों का ध्‍यान

बच्‍चे की स्‍कूल ट्रिप के बारे में पैरेंट्स को भी पूरी जानकारी रखनी चाहिए। जैसे-

  • ट्रिप कहां जा रही है। टोटल कितने बच्‍चे जा रहे हैं।

  • बच्‍चों को हैंडल करने के लिए कितने टीचर्स हैं और उन सभी का फोन नंबर लें।

  • ट्रिप के लिए स्‍कूल बस किस रास्‍ते से होकर जाएगी।

  • बस का नंबर, ड्राइवर का फोन नंबर और पूरी डिटेल पहले से ले लें।

  • ट्रिप पर बच्‍चों के लिए क्‍या मेडिकल फैसिलिटी दी जा रही है।

  • बच्चों की सेफटी कैसे होगी। खासतौर से जब बच्‍चों को किसी ऊंचे पहाड़ या पानी वाली जगह पर ले जा रहे हैं।

  • ट्रिप पर बच्‍चों को कैसा भोजन देंगे, इसकी भी जानकारी लें।

बच्‍चे को जरूर सिखाकर भेजें ये बातें

उसे हिदायत दें

अपने बच्‍चों को समझाएं कि ट्रिप शुरू होने से लेकर खत्‍म होने तक टीचर के दिए सारे इंस्ट्रक्शन फॉलो करें। कोई भी परेशानी होने पर टीचर को जरूर बताएं।

अजनबी से बात न करे

बच्‍चाें को समझाएं कि किसी अजनबी से न तो बात करें और न ही उनकी दी हुई कोई चीज एसेप्‍ट करें।

सामान के प्रति अलर्ट रहें

बच्‍चों को यह बताना भी जरूरी है कि उन्‍हें अपने सामान की भी सुरक्षा खुद ही करनी है। अपने सामान को किसी के भरोसे ना छोड़ें। पैसे हमेशा पर्स के अंदर ही रखें, किसी के सामने पैसे ना निकालें। सामान कहीं गुम हो जाएं, तो सबसे पहले टीचर को इंफॉर्म करें।

ग्रुप में रहें

बच्‍चों को हिदायत दें कि पूरे समय ग्रुप के साथ रहें। कहीं भी अकेेले इधर उधर ना जाएं। जहां जाने की मनाही हो, वहां तो भूलकर भी ना जाएं। हर समय टीचर की आंखों के सामने ही रहें। अगर वे किसी चीज के बारे में जानने के उत्‍सुक हैं, तो टीचर से पहले परमिशन मांगें और उन्‍हें साथ चलने की रिक्वेस्ट करें।

सच है कि एक स्‍कूल ट्रिप आपके बच्‍चे के जीवन का अच्‍छा अनुभव होता है। उनकी सुरक्षा को लेकर उनके स्‍कूल में बात करें और उन्हें अपने दोस्‍तों के साथ जाने के लिए हमेशा मोटिवेट करें।

हेल्‍थ केयर टिप्‍स

  • बच्‍चों के साथ एक छोटी सी मेडिकल किट साथ रखें। इसमें बुखार और खांसी की सामान्‍य दवा साथ रखें।

  • उन्‍हें दिनभर में खूब पानी पीने के लिए कहें।

  • हिदायत दें कि मौसम के हिसाब से ही कोई चीज खरीद कर खाएं।

  • बच्‍चों को इन दवा का उपयोग कैसे और कब करना है बताएं।

  • हल्‍की चोट लगने पर उन्‍हें मजबूत रहने की सीख दें। उन्हें समझाएं कि वहां आप उनके साथ नहीं होंगे इसलिए पैनिक न हो और हिम्‍मत रखें।

  • बच्‍चे को अगर पहले से कोई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम है, तो उसे दवा किस समय लेनी है, बताएं।

नैतिक मूल्‍य सिखाएं

  • ट्रिप पर भेजने से पहले बच्‍चों में सही और गलत की पहचान करना सिखाना चाहिए।

  • उन्‍हें समझाएं कि इमरजेंसी कंडीशन क्‍या होती है और इस समय उन्‍हें किससे कॉन्‍टेक्‍ट करना चाहिए।

  • घर के सभी लोगों के फोन नंबर उसे याद कराएं या फिर एक डायरी में लिखकर दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co