कुत्‍ते को नहीं खिलाना चाहिए ये चीजें, कब जहर बन जाएं, नहीं चलता पता

आज के इस आर्टिकल में हम उन फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको पालतू जानवर को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए। खासताैर से चॉकलेट डॉग्‍स के लिए जहर मानी जाती है।
कुत्‍ते को नहीं खिलाना चाहिए ये चीजें
कुत्‍ते को नहीं खिलाना चाहिए ये चीजेंRaj Express

हाइलाइट्स :

  • मानव भोजन पालतू जानवर के लिए जहर है।

  • कुत्‍ते को कभी ना दें डार्क चॉकलेट।

  • लहसुन-प्याज से हो सकता है एनीमिया।

  • ज्‍यादा नमक बन सकता है सोडियम आयन पॉइजनिंग का कारण।

राज एक्सप्रेस। आजकल ज्‍यादातर घरों में डॉग होते हैं। ये न केवल व्‍यक्ति के अच्‍छे दोस्‍त हैं, बल्कि इन्‍हें बेस्‍ट मूड बूस्‍टर भी माना जाता है। क्‍योंकि ये आपके तनाव और चिंता को दूर करके आपको खुश रहते हैं। जिन लोगों के घर में डॉग होते हैं, वे उन्हें बहुत लाड़ प्‍यार से रखते हैं। उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने देते। पहनने से लेकर उनके खाने पीने का खूब ध्यान रखते हैं । कई लोग उन्‍हें वो सबकुछ खिलाते हैं, जो वे खुद खाते हैं। लेकिन यह ध्‍यान रखना चाहिए कि पालतू जानवरों को दिया जाने वाला भोजन वास्‍तव में उनके लिए हेल्‍दी है या नहीं। अक्‍सर मानव द्वारा खाया जाने वाला भोजन आपके पालतू जानवर के लिए जहर बन सकता है। यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें कुत्तों को नहीं दिया जाना चाहिए।

डेयरी प्रोडक्ट्स

वैसे तो कई लोग अपने कुत्‍ते या बिल्लियों को दूध पीने के लिए देते हैं, लेकिन विशेषज्ञ ऐसा करने की सलाह नहीं देते। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कुत्‍ते और बिल्‍ली में दूध को पचाने के लिए जरूरी एंजाइम लैक्‍टेज नहीं होता। इन्‍हें खाने पर दस्‍त की समस्‍या हो सकती है।

चॉकलेट और कैफीन

कई लोग अपने डॉग्‍स को चॉकलेट खिला देते हैं। हम इंसान तो इसे पचा जाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद मिथाइलक्सैन्थिन नामक पदार्थ उनके लिए जहर समान होता है। जब बिल्ली या कुत्ते इसे निगलते हैं, तो मिथाइलक्सैन्थिन दस्त, उल्टी, ज्‍यादा प्‍यास और कभी-कभी मौत का कारण बन सकता है। ध्‍यान रखें डार्क चॉकलेट कुत्‍तों के लिए खतरनाक होती हैं।

अंगूर और किशमिश

अंगूर और किशमिश कुत्‍ते या बिल्ली के लिए बहुत जहरीले माने जाते हैं। अनजाने में अगर आप अपने पेट को ये दोनों चीजें खिला रहे हैं, तो उनकी किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है और किडनी फेल होने की संभावना बढ़ जाती है। कुल मिलाकर इनकी जरा सी मात्रा इनके लिए घातक साबित हो सकती है।

नमक

ज्‍यादा मात्रा में नमक आपके डॉग के लिए सोडियम आयन पॉइजनिंग का कारण बन सकता है। नमक के सेवन से उन्‍हें ज्‍यादा प्यास और पेशाब की समस्या भी हो सकती है। आलू के चिप्स, पॉपकॉर्न जैसे स्नैक्स को उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए।

लहसुन और प्‍याज

लाड़ प्यार के चलते आप कुत्‍ते या बिल्ली को प्‍याज लहुसन खिला रहे है, तो सावधान रहें। इन्हें खाने से आपके पेट को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम के अलावा एनीमिया हो सकता है। इसका ज्‍यादा सेवन करने से रेड ब्‍लड सेल्‍स के डैमेज होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

पकी हुई हड्डियां

कई पेट पैरेंट अपने डॉग्‍स को कच्‍ची हड्डियां देने के बजाय इन्‍हें उबालकर देते हैं। वैसे तो यह अच्‍छा ऑप्‍शन है, लेकिन खाने पर यह टूट जाती हैं,जिससे आपके कुत्‍ते को चोट लग सकती है। जबकि कच्‍ची हड्डियां पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित होती हैं।

मीठी चीजें

अगर आप अपने पालतू जानवर को कुकीज और आइसक्रीम का शौकीन बना रहे हैं, तो थोड़ा रूक जाएं। इनके सेवन से इंसुलिन रिलीज होता है, जिससे लिवर खराब होता है। इंसुलिन की वृद्धि आपके पालतू जानवर का ब्‍लड शुगर लेवल कम कर सकती है। जिसे हाइपोग्लाइसीमिया कहा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com