क्‍या आप जानते हैं “ड्राई डेटिंग” के बारे में, जानिए इसके फायदे

ड्राई डेटिंग तब होती है, जब लोग अपनी डेट पर अल्‍कोहल नहीं लेते। इसमें अल्‍कोहल लिए बिना ही सामने वाले व्‍यक्ति को जानने की कोशिश की जाती है।
ड्राई डेटिंग
ड्राई डेटिंगSyed Dabeer Hussain - RE
Submitted By :

Dry Dating : क्‍या आप कभी डेट पर गए हैं। आमतौर पर डेट पर जाने पर कई तरह की फीलिंग आती हैं। खासतौर से अगर यह आपकी फर्स्‍ट डेट हो तो। कुछ लोगों को एक्साइटमेंट होती हैं, तो कुछ डेटिंग को लेकर नर्वस फील करते हैं। वहीं इनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो इस स्थिति को डील करने के लिए शराब का सेवन करते हैं। उनके अनुसार, यह फर्स्‍ट डेट पर होने वाली घबराहट को दूर करने का अच्‍छा तरीका है। लेकिन अब वे शराब न पीने का विकल्‍प चुन रहे हैं, ताकि खुद के प्रति सच्‍चे रहें। इसी के साथ इजात हुआ है नया शब्‍द “ड्राई डेटिंग”। ड्राई डेटिंग तब होती है, जब लोग अपनी डेट पर अल्‍कोहल नहीं लेते। इसमें अल्‍कोहल लिए बिना ही सामने वाले व्‍यक्ति को जानने की कोशिश की जाती है। तो चलिए जानते हैं क्‍या है ड्राई डेटिंग और क्‍यों बढ़ रहा है इसका ट्रेंड।

क्‍या है ड्राई डेटिंग

वो समय और था जब लोग डेटिंग को एक रिलेशनशिप का नाम देते थे। आज के समय में इसके मायने पूरी तरह बदल चुके हैं। डेटिंग को लेकर अब लोगों की सोच में अंतर आया है। मेट्रो सिटीज में अक्‍सर लोग पार्टीज में लोगों की पहली मुलाकात ड्रंक करके ही होती है। ऐसे में एक बेहतर कंवर्जेशन के लिए इस टर्म को इजाद किया गया है। यह डेटिंग करने का बहुत सोबर तरीका है, क्‍योंकि इसमें लोग शराब को नहीं, बल्कि अपनी सेहत को तवज्‍जो दे रहे हैं। इसी के चलते भारत में भी ड्राई डेटिंग का ट्रेंड बढ़ा है।

सेहत के प्रति सचेत हैं लोग

डेटिंग ऐप बंबल ने नेशनल लेवल पर एक सर्वे किया और जाना कि अब भारतीय डेटिंग पर सोबर रहना पसंद करते हैं। शोध के अनुसार, "शराब का सेवन करने वाले 24% भारतीयों का कहना है कि वे 2023 में डेट पर शराब नहीं पिएंगे। वहीं 56% लोग अच्‍छे दिमाग से दूसरे व्यक्ति को जानना चाहते हैं। कुल मिलाकर लोग अब अपनी सेहत को लेकर सचेत हैं और वो खुले दिमाग से सामने वाले को समझने की कोशिश करना चाहते हैं। हालांकि, जो लोग शराब के नशे में अपने दिल की बात कह पाते हैं, उनके लिए ड्राई डेटिंग मुश्किल भर हो सकती है।

ड्राई डेटिंग के फायदे

हैंक्‍साइटी से मुक्‍त हो जाते हैं

शराब के नशे में पिछली रात किए गए कामों के बारे में होने वाली चिंता को हैंक्‍साइटी नाम दिया गया है। फर्स्‍ट डेट पर जाते वक्‍त आप एक अच्‍छी डेटिंग की कामना करते हैं, लेकिन शराब सब बिगाड़ देती है। ऐसे में ड्राई डेटिंग करके आपको ऐसी किसी बात का पछतावा नहीं होगा।

अच्‍छी बातचीत कर सकते हैं

आप चीजाें को कंफर्टेबल और मजेदार बना सकते हैं। जो लोग वास्‍तव में अपनी पहली डेट को रिश्‍ते में बदलना चाहते हैं, उनके लिए ड्राई डेटिंग एक वरदान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co