कैसे हुई फीलिंग शेयर करने वाले दिन 'Valentine's Day' की शुरुआत ?

Valentine's Day के इस दिन सभी एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। आइये जानें, कैसे हुई इस दिन की शुरुआत और क्यों बदला यह दिन भारतवासियों के लिए काला दिवस में।
#ValentinesDay2020
#ValentinesDay2020Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Valentine's Day का इन्तजार ख़त्म हुआ

  • आज का दिन होता है प्यार करने वालों के लिए

  • Valentine's Day सेलिब्रेशन की शुरुआत 1992 से हुई थी

  • कुछ देशों में Valentine's Day अलग नाम से मनाया जाता है

  • 2019 में भारतवासियों के लिए यह दिन बदला काला दिवस में

  • ट्रेंड कर रहा #ValentinesDay2020

राज एक्सप्रेस। आज Valentine's Day का इन्तजार ख़त्म हुआ। आखिर आ ही गया वो दिन जिसका lovers पूरे साल भर इन्तजार करते हैं। हम यह कह सकते हैं कि, आज का दिन प्यार का दिन होता है। मेरे हिसाब से आप लोगों को Valentine's Day की तारीख बताना जरूरी नहीं है, क्योंकि इस दिन का lovers बेसब्री से इन्तजार करते हैं। यह दिन संत वैलेंटाइन को सम्मान देने के लिए उनकी याद में मनाया जाता है। आइये जानें, कैसे हुई Valentine's Day की शुरुआत?

कैसे मनाते हैं Valentine's Day:

Valentine's Day पर चारों तरफ प्यार भरा माहौल होता है। चारों तरफ लाल गुलाब, रेड हार्ट सेप के बलून्स, ग्रीटिंग्स देखने को मिलते हैं। आज के दिन lovers एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना चाहते हैं। इस दिन के लिए बहुत कुछ प्लानिंग करके रखते हैं कहीं डिनर या पार्टी की तो, कही मूवी जाने की या कही शांत जगह में बैठकर एक दूसरे के साथ टाइम बिताने की। सभी lovers एक दूसरे को Rose और गिफ्ट्स देकर अपना प्यार जताते हैं।

फीलिंग्स शेयर करने का दिन :

Valentine's Day का दिन न केवल लवर्स के लिए होता है बल्कि, यह दिन अपनी फीलिंग्स एक दूसरे से शेयर करने का दिन होता है। इस दिन हर वो 2 लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं या एक दूसरे का सम्म्मान करते हैं अपनी फिल्लिंग्स बता सकते हैं और हां, यह जरूरी नहीं कि, उनके बीच लवर्स का ही रिश्ता हो उनके बीच माँ-बेटे, पिता-बेटी, शिक्षक और अध्यापक का या अन्य कोई भी रिश्ता हो सकता है।

Valentine's Day की शुरुआत:

Valentine's Day सेलिब्रेशन की शुरुआत सन 1992 के लगभग हुई थी। यह सबसे पहले अमेरिका में सेलिब्रेट किया गया था, इसके बाद यह इंग्लैंड में सेलिब्रेट किया जाने लगा। इसी के बाद से यह पूरे संसार में मनाया जाने लगा। कुछ देशों में यह अलग नाम से मनाया जाता है।

  • चीन में इसे 'नाइट्स ऑफ सेवेन्स' के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

  • जापान व कोरिया में 'वाइट डे' के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

Valentine's Day का इतिहास:

Valentine Day नाम रोम के रहने वाले कैथोलिक पादरी 'सेंट वैलेंटाइन' (Catholic priest St. Valentine) के नाम पर रखा गया। यह बात तब की है जब रोम में बहुत ही शक्तिशाली साम्राज्य के राजा क्लॉडियस (Claudius) का शासन हुआ करता था। उसे अपना साम्राज्य और बढ़ाने के लिए और बड़ी आर्मी की आवश्यकता थी, लेकिन जैसे ही राजा को पता चला कि, रोम के वो लोग जिनकी फैमिली है और जिनकी पत्नियां और बच्चे हैं वह आर्मी में नहीं जाना चाहते, तो राजा ने वहां होने वाली सभी शादियों पर रोक लगा दी। राजा के काफी शक्तिशाली होने के कारण उनके इस फैसले का कोई विरोध नहीं कर सका। वैलेंटाइन (Valentine) उन सभी लोगों में पादरी(Catholic priest) थे। उन्हें यह फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया।

एक बार उनके पास एक जोड़ा आया, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करता था। उस जोड़े ने उनसे उनकी शादी कराने की बात कही और सेंट वैलेंटाइन (St. Valentine) ने उनकी इस बात को मान लिया और उन्हें एक गुप्त स्थान पर ले जाकर उनकी शादी करा दी, लेकिन यह बात ज्यादा समय तक छुप ना सकी और राजा तक पहुंच गई। जैसे ही यह बात राजा तक पहुंची राजा ने तुरंत पादरी सेंट वैलेंटाइन को बंदी बना लिया और उन्हें मौत की सजा सुना दी। जब वैलेंटाइन जेल में थे, तो लोग उनसे अलग-अलग तरह के rose और गिफ्ट लेकर मिलने जाते थे। इससे वह यह बताना चाहते थे कि, वह प्यार में कितना भरोसा करते हैं और उनका फैसला कितना सही था।

इसके बाद 14 फरवरी AD 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को मौत की सजा दे दी गई। ऐसा भी कहा जाता है कि, सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंखें दान कर दी थी और साथ ही एक पत्र भी लिखकर छोड़ा था, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था 'तुम्हारा वेलेंटाइन'। सेंट वेलेंटाइन के इस निस्वार्थ प्रेम और त्याग ने भी लोगों का दिल जीता। इसलिए 14 फरवरी को तब से उनकी याद में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाने लगा। यह दिन खुशी और प्यार की कुर्बानी और प्यार के लिए वेलेंटाइन की याद को बनाए रखने के लिए सेलिब्रेट किया जाने लगा।

भारत के लिए काला दिवस :

साल 2019 में जहां एक तरफ सारी दुनिया Valentines Day (वेलेंटाइन डे) मना रही थी, वहीं दूसरी तरफ भारत में एक ऐसी घटना घटी थी, जिसके चलते पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई थी। दरअसल, 14 फरवरी वही दिन है, जिस दिन पुलवामा अटैक हुआ था और इस अटैक में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस तरह भारतवासियों के लिए प्यार का यह दिन वेलेंटाइन डे साल 2019 में काला दिवस के रूप में बदल गया था। साल 2019 की उस रात को देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर देशवासी की आंखे नम थी।

प्यार से जुड़े कुछ डायलॉग और विचार:

  • "प्यार दोस्ती है"- शारुख खान (फिल्म- कुछ हो न हो)

  • "एक प्रेम-युक्त हृदय सभी ज्ञान का प्रारंभ है"- थोमस कैर्लाय्ले

  • "एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है"- स्टैंडहाल

  • "एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है उसका चेहरा ऐसे जानती है जैसे एक नाविक खुले समुद्र को"- होनोरे डी बल्ज़क

  • "इश्क दे मेरे मित्रा पहचान की, मिट जावे जाडूँ जिद अपनान दी" (असली प्यार का मतलब हासिल करना नहीं होता) - फिल्म नमस्ते लंडन

  • "बेशर्म बदतमीज खुदगर्ज होता है...पर प्यार तो ऐसे ही होता है" - फिल्म रामलीला

  • "प्यार ही तो वो जादू है...जो उम्र भर जवान बनाये रखता है" - अमिताभ बच्चन (फिल्म बाग़बान)

  • "प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आखिरी भी" - फिल्म कल हो न हो

Valentine's Week
Valentine's WeekKavita Singh Rathore -RE

Valentine's Week :

Valentine Day के एक सप्ताह पहले यानि 7 फरवरी से ही Valentine's Week शुरु हो जाता है, जिसका हर दिन प्रेम का प्रतीक एवं इसी थीम पर आधारित होता है। रोज डे से वेलेंटाइन सप्ताह शुरू होता है

  • 7th Feb - Rose Day (रोज डे)

  • 8th Feb - Propose Day (प्रपोज डे)

  • 9th Feb - Chocolate Day (चॉकलेट डे)

  • 10th Feb - Teddy Day (टेडी डे)

  • 11th Feb - Promise Day (प्रॉमिस डे)

  • 12th Feb - Hug Day (हग डे)

  • 13th Feb - Kiss Day (किस डे)

  • 14th Feb - Valantines Day (वेलेंटाइन डे)

Valentine's Week 14 फरवरी यानी Valentine Day तक प्यार के एहसास के साथ मनाया जाता है। वहीं, ट्विटर पर आज #ValentinesDay2020 हैशटैग ट्रेंड करता नजर आ रहा है। लोग इस हैशटैग के साथ अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। कैसे मनाते हैं Valentine Week का हर दिन जानने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com