बारिश के मौसम में बनाए अपने स्टाइल और फैशन से लोगों को 'दीवाना'

अगर आप बारिश के मौसम में स्टाइल और फैशन का जलवा बिखेरना चाहते हैं तो खुद को स्टाइल और फैशन लुक दे सकते हैं बारिश में स्टाइल और फैशन दिखने के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स
बारिश के मौसम में स्टाइल और फैशन का जलवा
बारिश के मौसम में स्टाइल और फैशन का जलवाPankaj Baraiya - RE

राज एक्सप्रेस। देश के हर कोने में बारिश दस्तक दे चुका है बारिश की बूंदें जैसे ही धरती पर पड़ती हैं तो हर और खुशी की लहर सी दौड़ जाती है बारिश का मौसम तो सबको अच्छा लगता है। इस खुशनुमा मौसम में तो हर किसी का दिल झूम उठता है, लेकिन ऐसे मौसम में कभी भी बरसात होने का अंदेशा होता है तो लड़कियों के सामने एक ही प्रश्न आता है कि, ऐसे कौन से कपड़े और फुटवियर का चयन किया जाए कि, देखने में तो स्टाइलिश लगे और साथ में आरामदायक भी हो।

कैसा हो स्टाइल :

अगर आप फैशन का जलवा बिखेरना चाहते हैं तो, इस मौसम में आप खुद को स्टाइल और फैशन लुक दे सकते हैं जैसे शार्ट स्कर्ट तो हमेशा फैशन में रहते हैं, लेकिन इन दिनों कॉलेज गर्ल्स के लिए ट्रेंच कोट एक अच्छा ऑप्शन है बेंज, लाल, पीला, पर्पल, नांरगी जैसे कलर इस मौसम में लोग खूब पसंद करते हैं। बारिश के मॉनसून में आप कैप्री, शॉर्ट्स भी पहन सकते हैं। ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट को और भी बढ़ाएगा। इन दिनों में आप जो भी कपड़े पहनते हैं, उसके साथ एक मैचिंग या कलरफल स्कार्फ या दुपट्टा जरूर साथ रखें, ये आपको अलग लुक तो देगा।

कैसे करें कपड़ों का चुनाव :

बरसात के मौसम में ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए, जिन्हें पहनकर अगर आप भीग भी जाएं तो कोई परेशानी न हो, क्योंकि ऐसे मौसम में ऑफिस जैसी जगह पर जहां आपको लंबे समय तक बैठना पड़ता है तो कपड़े जल्दी सूख जाएं तो अच्छा होगा।

  • इस मौसम में कॉटन के कपड़ों का चुनाव करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये सूखने में

    ज्यादा समय लेते हैं।

  • इस मौसम में डेनिम के बजाय स्कर्ट या फिर कैप्री ट्राय कर सकती है। साथ ही

    शार्ट्स, वनपीस ड्रेस या शार्ट्स पैंट भी पहन सकती है।

  • बारिश के समय कलरफुल कपड़ों को ज्यादा पहनना चाहिए, क्योंकि हल्के रंग के

    कपड़ों पर कीचड़ और गंदे पानी के धब्बे ज्यादा नजर आते हैं।

बारिश में मेकअप का ख्याल :

बारिश के मौसम में हर रोज खुद को तरोताजा बनाए रखने के मेकअप ऐसा होना चाहिए, जो बारिश की बूंदों के साथ बह न जाए। इसके लिए अच्छी गुणवत्त के वाटरप्रूफ फाउंडेशन और काजल का इस्तेमाल करें, क्योंकि भीगने के बाद मेकअप चेहरे पर धब्बे जैसा नजर आने लगता है, जो देखने में बहुत खराब लगता है।

  • इस मौसम में फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन

    इसका इस्तेमाल भी आप कम ही करें।

  • इस मौसम में आप ग्लॉसी लिपस्टिक की जगह आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल

    करें। यह ज्यादा समय तक लिप्स पर टिकी रहती है।

  • बारिश के मौसम में लिक्विड आईलाइनर की जगह आप पेंसिल आईलाइनर का

इस्तेमाल करें।

फुटवियर का कैसे करें चयन :

पैरों में पहनने के लिए ऐसे फुटवियर हो जो आराम पहुंचाने के साथ ही बारिश में फिसलें नहीं। इस मौसम में ध्यान रखें फुटवियर आपके आसानी से सूख जाएं और साथ ही गंदे पानी से पैरों को भी बचाएं। बारिश में हीलदार सैंडिल या लेदर के शूज को पहनने की गलती नही करनी चाहिए, क्योंकि लेदर के फुटवियर के खराब होने की ज्यादा संभावना होती है।

  • मानसून में ज्‍यादातर यंगस्‍टर्स क्रॉक्स शूज का चयन करते हैं। ये शूज इस मौसम में वॉकआउट और हैंगआउट के लिए काफी अच्‍छे माने गये हैं।

  • बारिश के मौसम में खूद को आकर्षक लूक देने के लिए आप ऊंची एड़ी वाले कैनवस शूज पहन सकती हैं। ये बेहद आरामदायक शूज हैं जो आपको कैजुअल लुक देते हैं।

  • रबर फुटवियर बारिश में बेहद होते हैं। ये फुटवियर को बारिश में पहनकर निकलते हैं तो मिटटी लगने का डर या फिर कीचड लगने की फिक्र से दूर हो जायेंगें।

बारिश के मौसम में छाता या रेनकोट जरूर रखें साथ :

बारिश का मौसम आपको कितना भी क्यों न पसंद हो, लेकिन ऑफिस जाते समय भीगना ठीक नहीं होगा। इसलिए जरूरी है कि, अपने साथ बारिश से बचने के लिए छाता या रेनकोट जरूर रखें, क्योंकि शार्ट्स ड्रेसेस के साथ रेनकोट बहुत खूबसूरत लगते हैं और बारिश से भी बचाते हैं। आप चाहें तो रंगबिरंगे छाते का भी प्रयोग करसकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com