PM मोदी को विपक्षी नेताओं ने भेजी चिट्ठी, जानें आखिर किस मामले पर भेजा पत्र
दिल्ली, भारत। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया हुआ है, जिसके चलते सिर्फ आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि कई विपक्ष नेता केंद्र की मोदी सरकार की आलाेचना कर रहे है। इस बीच यह बड़ी खबर सामने आई है कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखी यह बात :
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और इस पत्र के जरिए यह कहा है कि, प्रिय प्रधानमंत्री जी, हमें उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि, भारत अभी भी एक लोकतांत्रिक देश है। विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग से लगता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट :
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दुनिया भर में एक राजनीतिक विच-हंट के उदाहरण के रूप में उद्धृत किया जाएगा और आगे की पुष्टि की जाएगी कि दुनिया केवल क्या संदेह कर रही थी- भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को एक अधिनायकवादी भाजपा के तहत खतरा है।
आम आदमी पार्टी
इन नेताओं की ओर से लिखा गया पत्र :
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया है, उनमें भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।