वास्तव में 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं : अखिलेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पेट्रोल की कीमतों पर लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं है।
वास्तव में 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं : अखिलेश
वास्तव में 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं : अखिलेशSocial Media

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पेट्रोल की कीमतों पर लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही 95 फीसदी जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जरूरत नहीं है।

श्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को ट्वीट किया '' उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं है।"

गौरतलब है कि श्री तिवारी ने गुरूवार को जालौन में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि 2014 के बाद से अब तक प्रति व्यक्ति आय में दोगुना इजाफा हुआ है। सरकार मुफ्त में पढ़ाई, सिंचाई, बिजली और वैक्सीन जैसी सुविधाए दे रही है। चार पहिया वाहन में चलने वाले लोग मुठ्ठी भर है जबकि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। यदि प्रति व्यक्ति आय से पेट्रोल की कीमतों की तुलना की जाए तो अभी देश और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कीमतें बहुत कम बढ़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com