AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयानSocial Media

राहुल गांधी के हैदराबाद दौरे के सवाल पर सामने आया AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

राहुल गांधी को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, आप वायनाड से चुनाव हारेंगे, आइए हैदराबाद में अपना भाग्य आजमाएं।

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों तेलंगाना दौरे पर हैं। इसी बीच हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी वायनाड से भी लोकसभा चुनाव हारेंगे। ओवैसी का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, वे टीआरएस, बीजेपी और ओवैसी को चुनौती देने के लिए तेलंगाना आएंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने कही यह बात:

राहुल गांधी के हैदराबाद दौरे के सवाल पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,"मैं कह रहा हूं कि अब आप वायनाड से भी हारेंगे। वह हैदराबाद से चुनाव लड़ें और अपनी किस्मत आजमाएं, आप मेंढक से भी चुनाव लड़ सकते हैं।"

गैस की बढ़ी कीमतों पर बोले ओवैसी:

गैस की बढ़ी कीमतों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बात मालूम हो चुकी है कि गैस की कामते 50 नहीं 1,000 रुपए बढ़ा देने पर भी वोटर कहेगा कि, मैं नरेंद्र मोदी को ही वोट दूंगा।"

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि, "इनकम नहीं बढ़ रही है, इन्फ्लेशन बढ़ रहा है। RBI की रिपोर्ट आने वाली है, वे 8% महंगाई दर बताएंगे।"

राहुल गांधी ने कही थी यह बात:

दरअसल, बीते दिन शुक्रवार को राहुल गांधी ने तेलंगाना के वारंगल से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, तेलंगाना में मुकाबला सिर्फ टीआरएस और कांग्रेस के बीच है। राहुल ने इशारों ही इशारों में ओवैसी और बीजेपी पर निशाना साधकर उन्हें सीधी चुनौती दी थी।

आपको बता दें कि, तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने तेलंगाना का दौरा करना शुरू कर दिया है और वहां के लिए रणनीतियां भी तैयार कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com