UP चुनाव के लिए ओवैसी ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
UP चुनाव के लिए ओवैसी ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीSocial Media

UP चुनाव के लिए ओवैसी ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM की तरफ से अपने 9 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है।

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का अपने उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने का सिलसिला जारी है। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से पहली लिस्ट जारी हुई।

पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम फाइनल :

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें से 8 सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है और एक सीट पर 14 फरवरी को दूसरी चरण में वोटिंग होगी। पहली लिस्ट में इन उम्‍मीदवारों के हैं नाम-

  1. डॉ महताब को लोनी को गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

  2. फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

  3. हाजी आरिफ को धौलोना हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

  4. रफत खान को सिवाल खास (मेरठ) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  5. जीशान आलम को सरधाना (मेरठ) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  6. तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  7. अमजद अली को बेहट (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  8. शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

  9. मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी की तरफ से असदुद्दीन ओवैसी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, ''जिन सीटों पर जीत पक्की हो, बस उन सीटों पर ओवैसी को उम्मीदवार उतारने चाहिए।''

UP में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव :

बता दें कि, इस बार UP में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा 10 मार्च को नतीजे आएंगे। यहां देखें UP में किस-किस तारीख को हैं मतदान-

  • पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

  • दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।

  • तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।

  • चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।

  • पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा।

  • छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा।

  • सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co