BJP निजीकरण की राह पर इस बार चुनाव में 80 सीटें हारेगी, सरकार जैसे ही बनेगी हम जाति जनगणना कराएंगे: अखिलेश
उत्तर प्रदेश, भारत। अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मिशन मोड है और इन दिनों वे एवं शिवपाल सिंह यादव लगातार कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ रहे। अब आज रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की ओर से एक बड़ा दावा किया गया है, साथ ही भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
बीजेपी निजीकरण की राह पर चल रही है :
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। उस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, "आज गरीब या कोई भी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। बीजेपी निजीकरण की राह पर चल रही है, आज बीजेपी उन कानूनों को बना रही है, जिससे सरकार निजी हाथों में चली जाए। इन समस्याओं को समाजवादी विचारधारा ही खत्म सकती है।"
बीजेपी इस बार 80 सीटें हारेगी :
इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भाजपा की हार को लेकर यह बड़ा दावा भी किया गया है कि, बीजेपी इस बार 80 सीटें हारेगी।
हमारी सरकार जैसे ही बनेगी हम जाति जनगणना कराएंगे :
तो वहीं, जाति जनगणना को लेकर भी अखिलेश यादव ने अपना बयान दिया और कहा कि, "कोई आज की मांग नहीं है। अंग्रेजों ने किसी जमाने में इस पर समझौता किया और संविधान के अधिकार तभी मिल सकते हैं जब जाति जनगणना सही पता होगा। समाजवादियों का मानना है कि, जाति जनगणना होनी चाहिए, हमारी सरकार जैसे ही बनेगी हम जाति जनगणना कराएंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।