भाजपा की कोरोना वैक्सीन पर बयान देकर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, दी सफाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन के बयान पर जमकर ट्रोल होने के बाद अब सफाई देते हुए कहा-कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे...
भाजपा की कोरोना वैक्सीन पर बयान देकर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, दी सफाई
भाजपा की कोरोना वैक्सीन पर बयान देकर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, दी सफाईSocial Media

लखनऊ: देश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बरकरार है और अब जल्द ही देश में कोविड-19 की वैक्सीन आने वाली है। इसी बीच अब कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे हैं और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को लेकर भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा :

दरअसल, भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इस तरह का ऐलान करने बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर ट्रोल हुए। इसके बाद आज सुबह फिर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट शेयर करते हुए सफाई देते हुए कहा- कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे, ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है। गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।

अखिलेश बोले- नहीं लगवाएंगे भाजपा की कोरोना वैक्सीन :

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस की वैक्सीन न लगवाने का ऐलान करते हुए कहा था कि, वैक्सीन भाजपा लगवाएगी और वह भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने सपा की सरकार आने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का वादा भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com