भाजपा की कोरोना वैक्सीन पर बयान देकर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, दी सफाई
लखनऊ: देश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बरकरार है और अब जल्द ही देश में कोविड-19 की वैक्सीन आने वाली है। इसी बीच अब कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे हैं और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को लेकर भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा :
दरअसल, भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इस तरह का ऐलान करने बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर ट्रोल हुए। इसके बाद आज सुबह फिर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट शेयर करते हुए सफाई देते हुए कहा- कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है, इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे, ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है। गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।
अखिलेश बोले- नहीं लगवाएंगे भाजपा की कोरोना वैक्सीन :
बता दें कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस की वैक्सीन न लगवाने का ऐलान करते हुए कहा था कि, वैक्सीन भाजपा लगवाएगी और वह भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने सपा की सरकार आने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का वादा भी किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।