मैनपुरी की जीत सपा में भरेगी ऊर्जा : अखिलेश यादव
मैनपुरी की जीत सपा में भरेगी ऊर्जा : अखिलेश यादवSocial Media

मैनपुरी की जीत सपा में भरेगी ऊर्जा : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि मैनपुरी की जीत ने पार्टी में ऊर्जा भर दी है और पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी।

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि मैनपुरी की जीत ने पार्टी में ऊर्जा भर दी है और पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने कहा कि जनता को मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए पार्टी काम करेगी। किसानों की हालत खराब है और किसानों के हितों की रक्षा के लिए वह काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैंनपुरी की पांचों विधानसभा से सपा प्रत्याशी को लोगों ने धर्म,जाति की भावना से ऊपर उठकर वोट दिया है। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा मेलजोल की बात सिखाई और उनकी सिखाई गयी बातों पर अमल कर समाजवादी पार्टी काम करेगी।

श्री यादव ने कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैनपुरी के लोगों ने नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और मैनपुरी के लिए वह भी नेता की तरह हमेशा समर्पित रहकर कार्य करेंगे। मैनपुरी के चुनाव परिणाम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है और पार्टी इस नई ऊर्जा के साथ देश व उत्तरप्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान देगी।

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में डिम्पल यादव ने भाजपा के रघुराजसिंह शाक्य को रिकॉर्ड मतों से हराने की खुशी आज अखिलेश यादव के चेहरे पर प्रेस कांफ्रेंस में दिखी। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि जनता ने उन्हें जिताया, जबकि प्रशासन ने डिम्पल को हराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। इस अवसर पर डिंपल यादव ने अपनी जीत नेता जी के चरणों मे समर्पित करने की बात कही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com