CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कसा तंज
CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कसा तंजSocial Media

CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कसा तंज- पहले ही भेज दिया घर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा जोरदार तंज...

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं का एक-दूसरे पर हमला बोलने का दौर जारी है। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्‍य की योगी सरकार पर तंज कसा है।

अच्छा है वो पहले से ही गोरखपुर चले गए हैं :

CM योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़े जाने को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, ''वो कभी कहते थे अयोध्या से लड़ेंगे, मथुरा से लड़ेंगे, किसी ने 11 मार्च का उनका टिकट करा दिया था। अब वो गोरखपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें वापस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अच्छा है वो पहले से ही गोरखपुर चले गए हैं।''

CM योगी अपने जिले गोरखपुर में मेट्रो नहीं चला पाए। वहां सीवर लाइन नहीं बिछा पाए, गोरखपुर के युवाओं ने पुलिस की लाठी खाई। जनता उन्हें सबक सिखाएगी, बीजेपी ने पहले ही सीएम योगी को उनके घर भेज दिया है।

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव

कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें :

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा- कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। पार्टी कार्यालय पर नोटिस चिपकाया गया है, कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए पार्टी का प्रचार करें। यूपी विधान सभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी, यूपी में सपा की सरकार बनेगी। हमें वर्चुअल रैली की परिभाषा नहीं पता थी इसलिए इतने लोग आ गए। आगे से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने आजाद समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं होने पर भी यह प्रतिक्रिया दी है कि, ''उन्होंने हमसे रामपुर मनिहारन और गाजियाबाद सीट मांगी, मैंने उन्हें तुरंत वो सीट दे दी, लेकिन उसके तुरंत बाद किसी का फोन उनके पास आया और वो कहने लगे कि वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। यूपी में बीजेपी रनआउट होगी, अब बीजेपी के किसी विधायक या मंत्री को पार्टी में नहीं लूंगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com