शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जनता को बताया क्‍या है CAA?

गृह मंत्री अमित शाह आज वैशाली पहुंचे हैं, यहां उन्‍होंने CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा-राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए गुमराह किया जा रहा...
अमित शाह
अमित शाहSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को बिहार के वैशाली पहुंचे हैं, इस दौरान उन्‍होंने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कई बातें कही हैं...

CAA कर समर्थन करते हुए कही यह बात :

गृह मंत्री अमित शाह ने 'नागरिकता संशोधन कानून' (CAA) का समर्थन करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, राहुल बाबा और लालू प्रसाद, आप CAA पर लोगों को गुमराह न करें। ममता बनर्जी भी लोगों को गुमराह कर रही हैं। मैं बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि, क्या है CAA?

जो सताए गए लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं, उन्हें नागरिकता देने की व्यवस्था है। राहुल, लालू एंड कंपनी को इसमें वोट बैंक दिखाई देती है। राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। CAA नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं।

बिहार विधानसभा चुनाव का किया जिक्र :

इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार जैसी अफवाह को दरकिनार कर अपनी प्रतिक्रिया में साफ-साफ कहा कि, "भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है, इसमें कोई सेंधमारी नहीं हो सकती। हम वर्ष 2020का बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे।''

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बोले अमित शाह-

कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं करती थी, मनमोहन सिंह मौनी बाबा बने चुप बैठे रहते थे। नरेंद्र मोदी जी ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को सबक सिखाने का काम किया, तो इस पर भी कांग्रेस एंड कंपनी विरोध करती है और इमरान खान भी सबूत मांगते हैं। सभी मुद्दों पर पाकिस्तान के PM इमरान खान और कांग्रेस के राहुल गांधी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की CM ममता बैनर्जी इन सब की भाषा एक है, मैं पूछता हूं कि इन सबके बीच क्या रिश्ता है?

वहीं, अमित शाह ने बयानबाजी देने वाले नेताओं से धमकी भरे लहजे में यह भी कहा- जो लोग गठबंधन और एनडीए के नेता को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उनसे मैं साफ कह देना चाहता हूं कि, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है, इसे लेकर कुछ कहने या सुनने की जरूरत नहीं है।

शाह ने CM नीतिश की तारीफ की :

इस दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए यह कही कि, इन्‍होंने जंगलराज से बिहार को मुक्त किया। अब बिहार में कोई हमारे गठबंधन में सेंधमारी नहीं कर पाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com