असम: चिरांग जनसभा में बोले शाह- 3 वादे पूरा करके BJP आज आशीर्वाद मांगने आई

असम के चिरांग में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा- तीनों वादे पूरा करके आज भाजपा आपका आशीर्वाद मांगने यहां आई है।
असम: चिरांग जनसभा में बोले शाह- 3 वादे पूरा करके BJP आज आशीर्वाद मांगने आई
असम: चिरांग जनसभा में बोले शाह- 3 वादे पूरा करके BJP आज आशीर्वाद मांगने आईTwitter

असम, भारत। चुनावी राज्‍यों में राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार चरम पर है। सभी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी की अनगिनत तारीफ कर रहे है। तो वहीं, आज देश के गृह मंत्री अमित शाह असम में है। इस दौरान उन्‍होंने असम के चिरांग में एक जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाकर दीजिए :

चिरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पांच वर्ष पहले मैं इसी क्षेत्र में आया था तब मैंने कहा था कि, भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाकर दीजिए, हम आतंकवाद मुक्त असम बनाकर देंगे। कांग्रेस हमेशा आंतरिक संघर्षों पर पनपी। बोडो गैर-बोडो लोगों से लड़ रहा था, ऊपरी असम लोअर असम से लड़ रहा था और असमिया बंगाली से लड़ रहे थे। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में असम में भाजपा सरकार द्वारा कई ऐसी समस्याओं का समाधान किया गया है, जो राज्य को शांतिपूर्ण बनाते हैं।

भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनाइए, हम आंदोलन मुक्त असम बनाकर देंगे।
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने कहा- मैंने कहा था भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाइए, हम एक विकसित असम आपको देंगे। आज तीनों वादे पूरा करके भाजपा आपका आशीर्वाद मांगने यहां आई है। पिछले 5 वर्षों में असम में कोई उग्रवाद नहीं हुआ है। कांग्रेस ने पिछले दिनों उग्रवाद के दौरान असम के युवाओं पर गोली चलाई थी। वही कांग्रेस आज बदरुद्दीन अजमल के साथ चल रही है। क्या असम के युवाओं को मारने वाली पार्टी को असम में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है?

शाह ने कहा- असम के लिए मोदी जी ने ढेर सारे काम किए :

  • हमने कहा था कि, हम असम में हिंसा का युग समाप्त करके शांति स्थापित करेंगे। हमने बोडोलैंड समझौता किया है और समझौते के तहत दो तिहाई वादे 6 महीने में पूरे कर दिए हैं। हमने पहले ही कुछ महीनों में बोडो समझौते के तहत किए गए वादों में से 2/3 को पूरा किया है।

  • ATC को वादों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जैसे कि BTC सीटें बढ़ाना। हथियार देने वाले युवाओं के पुनर्वास के लिए हमने प्रत्येक को 4 लाख रुपये प्रदान किए हैं। बोडो भाषा को भी राज्य का दर्जा दिया गया है और हमने 750 करोड़ रुपये का पैकेज भी प्रदान किया है।

  • कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आन्दोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी। हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

  • मोदी जी ने असम के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 ब्रिज बनाए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।

  • असम का गौरव गैंडों का काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए शिकार करते थें। हमारी सरकार ने काजीरंगा की भूमि को घुसपैठियों से मुक्त कराकर गैंडों के शिकार को रोकने का काम किया है।

  • कल तो बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि सरकार की चाबी मेरे पास है, मैं जैसे चाहूंगा वैसे सरकार चलाऊंगा, जिसको चाहूंगा उसको मंत्री बनाऊंगा। अरे बदरुद्दीन, सरकार की चाबी आपके हाथ में नहीं है, असम की जनता के हाथ में चाबी है। कान खोलकर सुन लो बदरुद्दीन, असम को घुसपैठियों का अड्डा हम नहीं बनने देंगे। आपको उखाड़ कर फेंकने का काम भाजपा करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co