असम: माजुली जनसभा में बोले शाह- 5 वर्षो में हमने बहुत सारे विकास कार्य किए
असम, भारत। चुनावी राज्यों में बाजी मारकर सत्ता का सिंहासन अपने हाथ में लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए जोरदार प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह ने असम के माजुली में जनसभा को संबोधित किया।
सर्बानंद सरकार ने सभी वादों को किया पूरा :
असम के माजुली में अमित शाह ने कहा- 2016 में हमने कहा था कि, हम एक आतंकवाद-मुक्त, घुसपैठ-मुक्त, विद्रोह-मुक्त और कर्फ्यू-मुक्त असम वितरित करेंगे। पांच साल बाद मैं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यहां हूं। सर्बानंद जी की सरकार ने सभी वादों को पूरा किया।
अमित शाह ने अपनी इस जनसभा ने ये भी कहा- विश्व भर के पर्यटक काजीरंगा आ सकते हैं, मगर आते कैसे, क्योंकि वहां भी बदरुद्दीन अजमल के घुसपैठिये कब्जा जमाकर बैठे थे। भाजपा की सरकार में अभियान शुरू हुआ और 2 दिन के अंदर सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर कर दिए गए।
अमित शाह ने बताया क्या-क्या किए काम :
5 वर्षों में हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। यहां तक कि सीएम भी माजुली निर्वाचन क्षेत्र से हैं, इसलिए यहां कोई विकास नहीं बचा है। माजुली को जिला बनाना सरकार द्वारा किया गया है।
असम मंत्रिमंडल की बैठक भी यहाँ पहली बार हुई है। 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार रही, अलग-अलग प्रकार के आतंकवादी संगठन गोलियां चलाते थे, लोगों को और हमारे security के जवानों को मार देते थे, लेकिन इन 5 वर्षों में 2,000 आतंकवादियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में प्रवेश किया है और असम आतंकवाद मुक्त हो गया है।
हमने माजुरी में एक सांस्कृतिक विश्वविद्यालय बनाने का काम शुरू किया है।
असम दर्शन योजना के तहत, 38 मंदिरों और 17 नामघर को उनके विकास के लिए 10 लाख रुपये प्रदान किए गए थे।
इस वर्ष के बजट में सड़क निर्माण के लिए 53,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
5 वर्षों में, हमने असम में 20,000 किमी सड़कें और 6 पुल ब्रम्हपुत्र नदी पर बनाए हैं। हमने जोरहाट में एक राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान भी बनाया है।
कांग्रेस सबको झगड़ाकर अपनी राजनीति करती है। ये बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो हम घुसपैठ नहीं रोक पाएंगे। घुसपैठ रोकने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है। असम को आतंकवाद से मुक्त रखने का काम मोदी जी ही कर सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।