बंगाल: हेमताबाद में दीदी को निशाने पर लेते हुए TMC गुंडों को शाह की चेतावनी

पश्चिम बंगाल के हेमताबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 2 मई को दीदी की सरकार जाने के बाद पाताल से भी ढूंढकर जेल की सलाखों के पीछे उन्हें डाला जाएगा।
बंगाल: हेमताबाद में दीदी को निशाने पर लेते हुए TMC गुंडों को शाह की चेतावनी
बंगाल: हेमताबाद में दीदी को निशाने पर लेते हुए TMC गुंडों को शाह की चेतावनीTwitter Video

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ममता दीदी को निशाने पर लेते हुए जोरदार चुनावी प्रचार प्रचार कर रहे हैं। अब बंगाल के हेमताबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।

बंगाल हिंसा पर बोले शाह :

हेमताबाद जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल हिंसा को लेकर कहा- बंगाल में जिस प्रकार की हिंसा ममता दीदी ने फैलाई, श्री देवेन्द्र नाथ रॉय भाजपा के विधायक थे। दीदी के गुंडों ने उनकी हत्या की, आज तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया।

टीएमसी के गुंडों को शाह ने दी चेतावनी :

ऐसे 130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने मौत के घाट उतारा। मैं टीएमसी के गुंडों से कहता हूं कि, 2 मई को दीदी की सरकार जाने के बाद पाताल से भी ढूंढकर जेल की सलाखों के पीछे उन्हें डाला जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने इस दौरान यह दावा भी किया, ''जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद, भ्रष्टाचार में लूटी गई पाई-पाई को बंगाल सरकार के खाते में वापस लाने का काम किया जाएगा।''

दीदी हर समय भतीजे की चिंता करती है। मेरा अभिषेक कब मुख्यमंत्री बन जाए... दीदी को गरीबों की चिंता नहीं है। मोदी जी को बंगाल के गरीब की चिंता है और दीदी को भाइपो की चिंता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जनसभा में अमित शा‍ह ने पूछा :

जनसभा में अमित शा‍ह ने पूछा- घुसपैठियों को क्या ममता दीदी रोक सकती है? कम्यूनिस्ट पार्टी रोक सकती है? क्या कांग्रेस पार्टी रोक सकती है क्या? केवल भाजपा घुसपैठियों को रोक सकती है। भाजपा ने तय किया है कि हर घर में पाइप लाइन से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएंगे। हर घर को शौचालय युक्त बनाएंगे। हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co