बंगाल के सीतलकुची जनसभा में शाह का दावा-नंदीग्राम में दीदी हार रही चुनाव

पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया और बताया- दीदी ने कहा है कि, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जिताने वाले।
बंगाल के सीतलकुची जनसभा में शाह का दावा-नंदीग्राम में दीदी हार रही चुनाव
बंगाल के सीतलकुची जनसभा में शाह का दावा-नंदीग्राम में दीदी हार रही चुनावTwitter Video

पश्चिम बंगाल, भारत। चुनावी राज्‍य असम में अपनी पार्टी की जीत के लिए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लगातार एक के बाद धमाकेदार प्रचार कर रहे हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह आज फिर पश्चिम बंगाल पहुंंचे और यहां उन्‍होंने सितालकुची में जनसभा को संबोधित किया।

नंदीग्राम में दीदी चुनाव हार रही :

पश्चिम बंगाल के सितालकुची में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- दीदी ने उत्‍तर बंगाल में हमेशा अन्याय किया है, इसलिए दीदी आपसे डरती है। कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं। बाद में उनके सलाहकार ने पूछा कि, दीदी कहां से लडोगी। उन्होंने कहा कि, उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जिताने वाले।

उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी।
गृह मंत्री अमित शाह

दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है :

सीतलकुची में गृहमंत्री और BJP नेता अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि, ''दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है, लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया।''

अमित शाह ने कहा, दीदी 3 टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं- तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टीकरण। जबकि मोदी जी 3 वी पर सरकार चलाते हैं- विकास, विश्वास और व्यापार। इन तीन वी के आधार पर हम बंगाल का विकास करेंगे।

बता दें कि, पांच राज्‍यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। तो वहीं, पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान भी बीते दिन यानी गुरुवार को हो गया है। अब तीसरे चरण का मतदान होना बाकी है। इसके अलावा आज शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इन राज्‍यों के दौरे पर है और यहां वे कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co