बंगाल के तेहट्टा में अमित शाह ने राहुल बाबा को कराया BJP के DNA का परिचय

पश्चिम बंगाल के तेहट्टा में गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया और ये दावा किया- 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं।
बंगाल के तेहट्टा में अमित शाह ने राहुल बाबा को कराया BJP के DNA का परिचय
बंगाल के तेहट्टा में अमित शाह ने राहुल बाबा को कराया BJP के DNA का परिचयTwitter
Submitted By:
Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। देशभर में एक तरह महामारी कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, कोरोना से भीषण तबाही मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर चुनावी राज्‍‍‍‍‍‍यों में खूब रैलियां, जनसभा हो रही हैं। आज ही देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के तेहट्टा पहुंचे, यहां उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया।

2 मई को दीदी की विदाई :

पश्चिम बंगाल के तेहट्टा में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- मैं आज बंगाल के नए वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं। क्या मातुओं, नामशूद्रों और ऐसे अन्य समुदायों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए? दीदी कहती हैं कि जब तक वह सत्ता में हैं, तब तक उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी। जैसे ही हम सरकार बनाएंगे, भाजपा ऐसे सभी समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दे देगी।

शाह ने राहुल बाबा को बताया क्‍या है BJP का DNA :

तेहट्टा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमारे देश में एक पर्यटक नेता हैं, पूरा चुनाव हो गया राहुल बाबा दिखाई नहीं पड़े। अभी एक सभा करके गए और उन्होंने कहा कि, बीजेपी का DNA कैसा है। राहुल बाबा मैं हमारे DNA का परिचय करा देता हूं-

  • D - डेवलेपमेंट

  • N - नेशनलिजम

  • A - आत्मानिर्भर भारत

  • यही भाजपा का डीएनए है।

तेहट्टा में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा- इस समय तेहट्टा में सिर्फ एक कोल्ड स्टोरेज है। सरकार बनाने के बाद, हमारे पास स्थानीय किसानों की मदद के लिए इस क्षेत्र में 3 कोल्ड स्टोरेज होंगे। जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co