तमिलनाडु में अमित शाह ने बताया मोदी जी और स्टालिन को क्‍या है चिंता...

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित पर कहा- एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में NDA है और दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में UPA है...
तमिलनाडु में अमित शाह ने बताया मोदी जी और स्टालिन को क्‍या है चिंता...
तमिलनाडु में अमित शाह ने बताया मोदी जी और स्टालिन को क्‍या है चिंता...Twitter

तमिलनाडु, भारत। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा, दो गुट हैं -

जनसभा में अमित शाह ने बताया- दो गुट है, एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में NDA है और दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में UPA है। मोदी जी एक चाय बेचने वाले से लेकर देश के PM बनने वाले गरीबों के मसीहा के रूप में देश का नेतृत्व कर रहें और पलानीस्वामी सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते-करते CM बने हैं। दूसरी ओर DMK और कांग्रेस है...

कांग्रेस का चौथा जनरेशन (4G) चल रहा है- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी।

DMK तीसरा जनरेशन (3G) है- करुणानिधि, स्टालिन और अब उदयनिधि को मुख्य​मंत्री बनाने के चक्कर में स्टालिन जी तमिलनाडु का भविष्य दांव पर लगाए हुए हैं।

मोदी जी को तमिलनाडु के किसान, बेरोज़गार युवा और मछुआरे की चिंता है और स्टालिन जी को उदयनिधि को मुख्य​मंत्री बनाने की चिंता है।
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने इस दौरान ये भी कहा कि, ''हाल ही में, स्टालिन जी ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी और अरुण जेटली जी के बारे में घटिया टिप्पणी की। वह तमिलनाडु की उस संस्कृति को भूल गए हैं, जो लोगों को उन लोगों पर टिप्पणी करने से रोकती है जो खराब रोशनी में नहीं हैं।''

अमित शाह द्वारा कही गई बातें-

  • पीएम मोदी और तमिलनाडु के सीएम दोनों आम लोगों की समस्याओं को समझते हैं। इस प्रकार, TN के सरकार ने दो बार परेशान किसानों के ऋणों को माफ कर दिया है और पीएम मोदी प्रति वर्ष 6,000 रुपये का समर्थन कर रहे हैं।

  • पीएम मोदी और AIADMK को समझ आ गया कि दलित क्या चाहता है! यह एनडीए सरकार है जिसने एक दलित को भारत का राष्ट्रपति नियुक्त किया है। हमारा राज्य प्रमुख भी दलित है।

  • जब पीएम मोदी ने देवेंद्रकुला वेल्लार समुदायों को सम्मान देने के लिए संसद में यह विधेयक लाया, तो सभी 38 सांसद संसद से बाहर चले गए, वे नहीं चाहते कि इन 7 समुदायों को सम्मान मिले।

  • पीएम मोदी और पलानीस्वामी जी ने तमिलनाडु के लिए साफ पानी को प्राथमिकता दी है। दूसरी ओर, स्टालिन जी उधय-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • कांग्रेस-द्रमुक के फिर से सत्ता में आने पर जल्लीकट्टू पर फिर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 2016 में उनके घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था।

  • 2014 से 2,600 से अधिक तमिल मछुआरों और 400 से अधिक नौकाओं को लंका सेना से मुक्त कर दिया गया है। कोई भी तमिल मछुआरों को गोली नहीं मार रहा है क्योंकि पीएम मोदी उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं।

  • सभी घरों में 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी गई है, तमिलनाडु में EP-OP सरकार द्वारा कक्षा XI-XII के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया गया है। इस साल के बजट में, पीएम मोदी ने तमिलनाडु में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com