चुनावी प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह का दावा- कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
दिल्ली, भारत। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का आज सोमवार को अंतिम दिन है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कर्नाटक में भाजपा सरकार के बनने का दावा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा।
भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा- कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है.. भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 4% मुसलिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया है।
आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया :
आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया है... हमने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के भीतर आरक्षण में हमने कुछ लिमिट तय किए हैं। इसे कांग्रेस हटाना चाहती है मगर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि SC के आरक्षण के भीतर जो आरक्षण हैं, वो नहीं हटेगा। मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप मुसलिम आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 6% करना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसका कम करेंगे। वो OBC, SC, ST, लिंगायत या फिर वोकलिंगा, किसका कम करेंगे?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
बता दें कि, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने रैलियां, रोड शो और जनसभा कर अपनी पार्टी की सरकार को सत्ता में लाने के लिए इस राज्य में जोरदार प्रचार प्रसार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।