बंगाल की जनता ममता दीदी के खिलाफ क्‍यों, आज अमित शाह ने सच किया उजागर

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- सोनार बांग्ला अभियान कोलकाता से शुरू होगा। साथ ही दीदी को बताया बंगाल की जनता आपके खिलाफ क्‍यों है...
बंगाल की जनता ममता दीदी के खिलाफ क्‍यों, आज अमित शाह ने सच किया उजागर
बंगाल की जनता ममता दीदी के खिलाफ क्‍यों, आज अमित शाह ने सच किया उजागरTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने क्‍या-क्‍या कहा, यहां देखें...

अमित शाह ने बताया क्‍यों मिल रहा भाजपा काे समर्थन :

केेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- बंगाल के हर क्षेत्र के कई समुदाय ममता दी द्वारा दिए गए कानून और व्यवस्था के विफल होने के कारण भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ समर्थन किया है, बल्कि बहादुरी से चुनाव भी लड़ा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि, आप हिंसा करिए।

जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि, एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह द्वारा कही गईं बातें-

  • ग्रामीण उन्नति मिशन के तहत, हम बंगाल में ग्रामीण बुनियादी ढांचे में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। उज्जवल बांग्ला मिशन के लिए, हम पश्चिम बंगाल के शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए पाँच वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

  • उत्तर बंगाल को टीएमसी ने पहले की तरह नजरअंदाज किया है। उन्होंने राजवंशी, गोरखाओं और चाय / तंबाकू के बागानों की देखभाल नहीं की। हमने इस क्षेत्र के लिए उत्तर बंगाल विकास बोर्ड बनाने का फैसला किया है।

  • दीदी बंगाल के जनता आपके खिलाफ है क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतया चरमरा गई है। बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है क्योंकि यहां पर घुसपैठ बिना रोकटोक के हो रही है।

  • बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून CAA मोदी जी लेकर आएं, और आप CAA का विरोध कर रही हैं।

  • सोनार बांग्ला अभियान कोलकाता से शुरू होगा। कोलकाता will सिटी ऑफ जॉय ’बना रहेगा और हम इसे Future सिटी ऑफ फ्यूचर’ में बदलने के लिए भी काम करेंगे। हम ढांचागत मजबूती के लिए 22,000 करोड़ रुपये का कोलकाता विकास कोष बनाएंगे।

  • बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं।

  • बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो गया है। मैं सभी मतदाताओं को अपील करता हूं कि, सुरक्षित बंगाल, विकसित बंगाल, सोनार बांग्ला के लिए बाकी के पांच चरणों में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करिए।

वैक्सीन की कमी पर बोले शाह :

इसके अलावा वैक्सीन की कमी को लेकर भी अमित शाह ने ये बात कही कि, ''वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं है। सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com