पश्चिम बंगाल में अमित शाह का रोड शो-नजर आया जबरदस्त जनसैलाब
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में राज्य की राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। आज गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
5वीं परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी :
दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना में केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने 5वीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने गंगासागर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी बात कही।
काली मंदिर के पास शाह का रोड शो :
तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में श्मशान काली मंदिर के पास रोड शो किया। इसके अलावा वीरवार को दक्षिण 24 परगना के नामखाना में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया, अमित शाह के रोड शो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
बंगाल सरकार पर साधा निशाना :
आज अमित शाह ने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जय श्रीराम का नारा बंगाल में चल रहे तुष्टीकरण के नारे के खिलाफ है। पता नहीं ममता दीदी को इससे क्यों परेशानी हो रही है। बंगाल में ममता सरकार ने सरस्वती पूजा रोक दी थी। अब भाजपा के दबाव में आकर वही इसका आयोजन कर रही है।"
मछुआरों के लिए अमित शाह की बड़ी बातें-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिले के लाखों मछुआरों को लुभाते हुए उनके लिए अलग मंत्रालय गठित करने का भी भरोसा दिया।
साथ ही साल में उन्हें छह हजार रुपये दिए जाने की भी बात कही।
बंगाल के चार लाख मछुआरों को यह सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री ने बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी तादाद में केंद्रीय बलों की तैनाती के संकेत देते हुए मतदाताओं से कहा- 'आप निर्भय होकर मतदान करें। मतदान के दिन सड़क पर तृणमूल का एक भी गुंडा नजर नहीं आएगा।'
बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।