बजट 2020: केजरीवाल की उम्मीदें टूटी-दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार

CM अरविंद केजरीवाल ने इस बार का बजट निराशा वाला बताया, क्‍योंकि इस बार के बजट में दिल्ली का जिक्र तक नहीं किया, ऐसे में आप को भाजपा पर कटाक्ष करने का एक ओर मौका मिला, आइये देखें क्‍या बोलेे केजरीवाल..
Arvind Kejriwal Reaction on Budget 2020
Arvind Kejriwal Reaction on Budget 2020Priyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • बजट 2020 को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

  • दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थीं- CM अरविंद केजरीवाल

  • केजरीवाल ने निशाना साधाते हुए कहा- भाजपा को क्‍यों दे वोट

  • बजट 2020 में दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ

राज एक्‍सप्रेस। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लागू हुए नए दशक के आम बजट 2020 को लेकर उम्मीद लगाकर बैठे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। आइये देखें बजट 2020 पर CM अरविंद केजरीवाल का क्‍या कहना हैै?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार के आम बजट निराशा वाला बताया है, क्‍योंकि इस बार के बजट में दिल्ली का जिक्र तक नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के CM अरविंद केजरीवाल को भाजपा पर कटाक्ष करने का एक ओर मौका मिल गया।

CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट :

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट 2020 को लेकर ट्वीट में लिखा- ''दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दें? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?''

बजट बताएगा BJP को दिल्ली वालों की कितनी परवाह :

बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा था- ''दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज्यादा फंड मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि बीजेपी को हम दिल्ली वालों की कितनी परवाह है।''

बता दें कि, विपक्ष पार्टियों ने भी आम बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया देेते हुए कहा- बजट कुछ खास व नया नहीं है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com