हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले ओवैसी
हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले ओवैसीSocial Media

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले ओवैसी, कहा- BJP ने बिना जरूरत के इसे मुद्दा बनाया

कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों ने आज गुरुवार को अलग-अलग फैसला दिया है। इस फैसले पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राज एक्सप्रेस। कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों ने आज गुरुवार (13 अक्टूबर) को अलग-अलग फैसला दिया है। जिसके बाद अब ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के बड़े बेंच द्वारा लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिजाब विवाद के फैसले पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कही यह बात:

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "मेरे हिसाब से हाई कोर्ट का निर्णय क़ानून के मामले में खराब था और क़ुरआन की बातों को गलत तरह से पढ़ा गया। कर्नाटक की बच्चियां इसलिए हिजाब पहन रही हैं, क्योंकि क़ुरआन में अल्लाह ने उन्हें कहा है। BJP ने बिना जरूरत के इसे मुद्दा बनाया।"

इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला सही नहीं है। ऐसा लग रहा था इस मामले में आज सुनवाई पूरी हो जाएगी। मगर सुप्रीम कोर्ट को एक जज का जजमेंट फेवर में आया है और हाईकोर्ट का जो जजमेंट था वो गलत था। कर्नाटक की मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहन रही है, वो इसलिए पहन रही है, क्योंकि हिजाब में उसका जिक्र है और अल्लाह ने उसका हुकुम दिया है। बीजेपी ने हिजाब को गैर जरूरी मुद्दा बनाया। इसको बैन किया। यही मेरी राय है। उन्होंने कहा कि, जब जजमेंट पूरा अपलोड हो जाएगा, तब मैं इस पर तफ्सील से बात करूंगा।"

आपको बता दें कि, हिजाब विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है। हिजाब मामले पर दोनों जजों की राय अलग है, हिजाब विवाद के मामले को चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है। बता दें, कर्नाटक हिजाब विवाद पर जिस कदर बवाल बढ़ा, जिस तरह से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, ये पूरा विवाद एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co