सरकार शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर चलवा सकती है गोलियां: ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीन बाग के विरोध-प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने बयान में कहा कि, सरकार 8 फरवरी के बाद शाहीन बाग से प्रदर्शनाकरियों को हटवा देगी?
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi Social Media

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 50 दिन से भी अधिक समय से जारी विरोध-प्रदर्शनों को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने बयान में यह आशंका जताई है कि, ''शाहीन बाग 8 फरवरी के बाद जालियांवाला बाग में तब्दील हो सकता है। साथ ही शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए सरकार द्वारा बल प्रयोग करने की आशंका जाहिर की।''

ओवैसी से पूछा यह सवाल :

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जब ओवैसी से यह सवाल किया गया कि, क्या ऐसे संकेत हैं कि 8 फरवरी के बाद सरकार शाहीन बाग से प्रदर्शनाकरियों को हटवा देगी?

इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा, 'हो सकता है वे उन्हें गोली मार दें, वे शाहीनबाग को जलियांवाला बाग भी बना सकते हैं, ऐसा हो सकता है। भाजपा मंत्रियों ने गोली मारने वाले बयान दिए हैं, सरकार को जवाब देना होगा कि कौन कट्टरपंथी है।'

इसके अलावा NPR और NRC के सवाल पर भी ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सरकार को बिल्कुल सीधे-सीधे बता देना होगा कि 2024 तक NRC लागू नहीं की जाएगी। NPR पर 3900 करोड़ रुपये खर्च क्यों कर रहे हैं?

मैं इस तरीके से इसलिए सोचता हूं, क्योंकि मैं इतिहास का छात्र रहा हूं। हिटलर ने अपने राज में दो बार जनगणना करवाई और उसके बाद यहूदियों को गैस चैंबर में डाल दिया, मैं नहीं चाहता कि हमारे देश में भी वैसा ही हो।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

बता दें कि, पिछले साल 2019 के दिसंबर में नागरिकता कानून के संसद में पास होने के बाद से ही शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co