लोकसभा चुनाव में विपक्ष के PM फेस को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान आया सामने
दिल्ली, भारत। लोकसभा 2024 के चुनाव में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त बाकी है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने इन चुनावों के लिए अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इस दौरान विपक्ष के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए ताल ठोक रहे हैं। इस बीच अब अब आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है, जिसमें उन्हाेंने विपक्ष के PM फेस को लेकर यह बात कही है।
बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर ताकत लगानी होगी :
इस दौरान AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ किसी एक चेहरे को खड़ा करता है, तो इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है। विपक्ष को बीजेपी को हराने के लिए हर लोकसभा पर एकजुट होकर ताकत लगानी होगी।
विपक्ष को सभी 540 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को तगड़ी टक्कर देनी होगी, अगर विपक्ष का कोई एक चेहरा बीजेपी से लड़ेगा, तो इससे बीजेपी को फायदा मिलना निश्चित है। अगर मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल या राहुल गांधी होगा तो इससे प्रधानमंत्री को फायदा होगा। 2019 में विपक्ष ने मोदी सरकार को बेदखल करने के लिए एक महागठबंधन बनाया था। हालांकि, गठबंधन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हुआ और अंततः टूट गया।
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी
इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने 'क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा किया जाना चाहिए' का सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि, ''ममता बनर्जी (हाल ही में) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। पश्चिम बंगाल के सीएम ने पहले सभी विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ आने और 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने का आह्वान किया था।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।