मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार पर ओवैसी ने निशाना साधा
मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार पर ओवैसी ने निशाना साधाSocial Media

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार पर ओवैसी ने निशाना साधा

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और एलजी मनोज सिन्हा को निशाने पर लेते हुए कहा, बीजेपी की ओर से नियुक्त एलजी असफल रहे हैं। 370 इसलिए हटाया गया था कि इससे कश्मीरी पंडितों को फायदा होगा और अमन हो जाएगा।

दिल्ली, भारत। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर से हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हमले की घटना को अंजाम दिया गया है। घाटी में दहशत का माहौल है, इस दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। अब सेब के बागान में घुसकर आतंकवादियों ने सुनील कुमार भट्ट और उनके भाई पर गोलियां बरसाई, जिससे सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई है, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हमले के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोला है।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ''बीजेपी की ओर से नियुक्त एलजी असफल रहे हैं। 370 इसलिए हटाया था कि, इससे कश्मीरी पंडितों को फायदा होगा और अमन हो जाएगा। बरसों की मेहनत के बाद कश्मीरी पंडित लौटकर आए थे, लेकिन वे असुरक्षित रहे हैं। अब तो कश्मीरी पंडित घाटी को ही छोड़कर जाना चाह रहे हैं। यह मोदी सरकार की नाकामी की एक और मिसाल है। इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा और उनकी सरकार पर आती है। वे कश्मीरी पंडितों की जान की हिफाजत करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इसका जवाब देश के पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह को देना चाहिए।''

आपने बड़-बड़े दावे किए थे, लेकिन उनका क्या हुआ। इस बीच एलजी मनोज सिन्हा ने शोपियां में हुए हमले पर दुख जताया है और आतंकियों को चुन कर मारने का ऐलान किया है।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी

तो वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने कहा कि, "आतंकवादियों के चलते बहुसंख्यक समुदाय के लोग भी डरते हैं और कई बार वे लोगों की मदद नहीं कर पाते। कश्मीरी पंडित घाटी में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं और यह चिंता की बात है।'

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब के बागान में घुसकर आतंकवादियों ने सुनील कुमार भट्ट और उनके भाई पर गोलियां बरसा दी। इस हमले के बाद से एक बार फिर से घाटी में दहशत का माहौल बन गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co