ग्वालियर: डबरा में इमरती को घेरने अशोक सिंह ने की व्यूहरचना

कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाली तथा सिंधिया के कहने पर कुएं में भी कूदने की बात कहने वाली इमरती देवी को घेरने के लिए ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ने व्यूहरचना की है।
ग्वालियर: डबरा में इमरती को घेरने अशोक सिंह ने की व्यूहरचना
ग्वालियर: डबरा में इमरती को घेरने अशोक सिंह ने की व्यूहरचनाSyed Dabeer -RE

हाइलाइट्स :

  • कई कांग्रेसी डबरा पहुंचे, बैठक कर बनाई रणनीति

  • बसपा व भाजपा नेताओं को पहले ही कांग्रेस में लाया जा चुका

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाली तथा सिंधिया के कहने पर कुएं में भी कूदने की बात कहने वाली इमरती देवी को घेरने के लिए ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ने व्यूहरचना की है। इस व्यूहरचना के तहत पहली किस्त में बसपा एवं भाजपा के कुछ नेता कांग्रेस में आ चुके हैं और अब हर समाज के नेताओं को बुलाकर उन्हीं के समाज की बैठके कराने का क्रम शुरू कर दिया है। कमलनाथ ने अपने रणनीतिकारों से साफ कह दिया है कि जो मंत्री गए थे उनको किसी भी कीमत पर जीतकर नहीं आने देना।

ग्रामीण की कमान अशोक सिंह को इसी मकसद से सौपी है कि वह डबरा के साथ ही पोहरी एवं करैरा तक मार कर सकें, क्योंकि लोकसभा चुनाव वह कई बार लड़ चुके है जिसके कारण उनकी करैरा, पोहरी में खासी पकड़ है। इस पकड़ को कमलनाथ उप चुनाव में भुनाना चाहते हैं, इसके पीछे कारण यह है कि एक तो पार्टी के साथ गद्दारी कर जाने वालों को सबक सिखाया जा सके साथ ही जो कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थक 6 मंत्री थे उनको हर हाल में घेरना है जिससे वह किसी भी कीमत पर उबर न सके।

कमलनाथ के उद्देश्य को समझते हुए अशोक सिंह अपने कदम बढ़ा रहे हैं और डबरा पर उनका खासा फोकस है। पहले डबरा की बसपा नेत्री परसेडिय़ा एवं भाजपा के संगठन पदाधिकारी बघेल को कांग्रेस में लाने का काम कर भाजपा को एक तरह से यह संकेत दे दिए हैं कि उप चुनाव में कांग्रेस दम से लड़ेगी और पूर्व मंत्री को हर हाल में घेरेगी। अब अशोक सिंह के चक्रव्यूह को भले ही पूर्व मंत्री नकारती हो, लेकिन कुछ विरोध तो डबरा में उनका दिख रहा है ओर इस विरोध को थामने के लिए वह लगातार सक्रिय होकर बैठक कर यह बताने की कौशिश कर रही है कि हम मंत्री जरूर थे, लेकिन कमलनाथ ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई पैसा नहीं दिया।

अब उनकी इस बात पर कौन कितना विश्वास करता है यह तो उप चुनाव ही बताएगा, लेकिन लोग यह जरूर कहने लगे हैं कि पहले तो कमलनाथ की तारीफ करती थी, अचानक क्या हो गया।

कई कांग्रेसी पहुंंचे डबरा, रंगनाथ के निवास पर बनी रणनीति :

ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह अब अपना पूरा ध्यान डबरा पर दिए हुए है। इसी के तहत पहले ग्रामीण में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनवाएं जिससे संगठन को गति मिलेगी। बुधवार को अशोक सिंह अपने साथ विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, विधायक प्रवीण पाठक एवं प्रवक्ता केके मिश्रा को साथ लेकर डबरा पहुंचे और कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी के निवास पर बैठके कर इमरती को घेरने की रणनीति बनाई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com