असम के CM सरमा ने PM माेदी को लेकर दिया बड़ा बयान
असम के CM सरमा ने PM माेदी को लेकर दिया बड़ा बयानSyed Dabeer Hussain - RE

असम के CM सरमा ने PM माेदी को लेकर दिया बड़ा बयान और कहा- सभी दलों को यह समझना चाहिए कि...

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ''पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि, आखिरकार उन्हें भाजपा का समर्थन करना ही होगा।''

असम, भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आज गुरूवार को बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यह बात कहीं है।

पीएम मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं :

दरअसल, हाल ही के दिनों में मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें भाजपा गठबंधन की सरकार दोबारा सत्ता में वापसी की है। इन्‍हीं राज्‍यों के चुनाव नतीजों के बाद आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ''पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि, आखिरकार उन्हें भाजपा का समर्थन करना ही होगा। पीएम मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं और क्षेत्र में हर कोई उन्हें पसंद करता है।''

इस दौरान जब असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से नगालैंड सरकार को जदयू और एनसीपी के समर्थन को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्‍होंने कहा, "चुनाव लड़ने के लिए पूर्वोत्तर में प्रवेश करने से पहले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि पानी समुद्र में मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता हैं।''

नीतीश कुमार के साथ आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते :

इसके अलावा CM बिस्‍वा सरमा से एक अन्‍य सवाल में यह भी पूछा गया कि, क्या जदयू की एनडीए में वापसी होगी। तो इस सवाल पर टिप्पणी से उन्‍होंने साफ इनकार कर दिया, लेकिन इशारों-इशारों में चुटकी लेते हुए यह जरूर कहा है कि, "मैंने उन पर ज्यादा रिसर्च नहीं की है, लेकिन नीतीश कुमार के साथ आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते।"

बता दें कि, पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन की सरकार सत्‍ता में आई है।

त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन को 60 में से 33 सीटों पर जीत मिली है ।

नागालैंड में भी भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।

मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी NPP 26 सीटों पर जीती और भाजपा को 3 सीट मिली है, लेकनि गठबंधन के साथ यहां भी भाजपा गठबंधन की सरकार जीती है।

असम के CM सरमा ने PM माेदी को लेकर दिया बड़ा बयान
जानिए वे 5 बड़े कारण, जिसके जरिए पूर्वोत्तर में भाजपा ने खिलाया कमल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co