अतुलनीय अटल: नेताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित, प्रतिमा का अनावरण

लोकप्रिय राजनेता 'अटल बिहारी वाजपेयी' जी की जयंती के इस अवसर पर देश में विभिन्‍न कार्यक्रम व उनके नाम पर कई योजनाओं का ऐलान होगा, PM सहित अन्‍य नेताओं ने ‘सदैव अटल स्मारक’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary
Atal Bihari Vajpayee Birth AnniversaryPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • पूर्व PM व भारत रत्‍म अटल जी की आज 95वीं जयंती

  • सदैव अटल स्मारक पर PM व अन्‍य नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि

  • अटल बिहारी जी के नाम पर कई योजनाओं का होगा ऐलान

  • लखनऊ में अटल जी की 25 फीट की कांस्‍य प्रतिमा का होगा अनावरण

राज एक्‍सप्रेस। आज अर्थात 25 दिसंबर को 'क्रिसमस डे' के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक अतुलनीय 'अटल बिहारी वाजपेयी' जी की 95वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) है। इस अवसर पर देश के कई हिस्सों में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होगा व दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल स्मारक’ पर भी कई दिग्गज नेता उन्‍हें श्रृद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं।

इन नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंचे और ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी’ जी को श्रृद्धांजलि दी, हालांकि यहां पर इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जी के परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं।

वहीं, भजन गायक अनूप जलोटा ने इस श्रृद्धांजलि सभा के दौरान भजन गाकर श्रद्धांजलि दी।

Bhajan singer Anup Jalota
Bhajan singer Anup JalotaSocial Media

PM मोदी ने किया ट्वीट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के जन्‍मदिन के इस अवसर पर अपने ट्वीटर पर उनसे जुड़े भाषण, वीडियो और कुछ तस्वीरों को ट्वीट भी किया और अपने इस ट्वीट में लिखा- “देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

अटल जी के नाम पर कई योजना का ऐलान :

केंद्र सरकार द्वारा आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के दिन 'अटल भूजल योजना' की शुरुआत की जाएगी, मंगलवार को PM मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 6000 करोड़ रुपये की इस योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत 8350 गांवों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की 25 फीट की कांस्‍य प्रतिमा का अनावरण करेंगे, साथ ही आज से ही 'रोहतांग सुरंग' का नाम बदलकर 'अटल टनल' रख दिया जाएगा।

एक अकथनीय व्यक्तित्व 'अटल बिहारी वाजपेयी' जी का जन्‍म 25 दिसबंर, 1924 को ग्वालियर में हुआ, 'अटल जी' करिश्माई व्यक्तित्व के धनी और ओज से पूर्ण थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े 'अटल जी' के जीवन के अकथनीय व्यक्तित्व की कहानी-

Birthday Special: शासन के यक्ष प्रश्नों के जवाब की तरह थे 'अटल जी'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com