सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर बिहार और छत्तीसगढ़ के CM का बयान

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी कम करके लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। इस मामले पर नीतीश कुमार, भूपेश बघेल समेत कई राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बिहार और छत्तीसगढ़ के CM
बिहार और छत्तीसगढ़ के CMSocial Media

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी कम करके लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर राहत देने की घोषणा के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। इस मामले पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है। वहीं, सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), गोवा CM प्रमोद सावंत समेत कई राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है ये खुशी की बात है: CM नीतीश कुमार

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है ये खुशी की बात है। हम भी इस पर (राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने) बात करेंगे। पिछली बार तो हमने दाम कम किया ही था।"

मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहता: CM एन. बीरेन सिंह

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि, "मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहता हूं कि, उन्होंने देश की आम जनता के बारे में सोचकर इतना बड़ा फैसला लिया।"

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कही यह बात:

वहीं, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर बोलते हुआ कहा कि, "हमें इस फैसले से सेंट्रल एक्साइज का नुकसान 570 करोड़ रुपये का हो रहा है, परन्तु प्रदेश की जनता के हित में हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि UPA सरकार में जितना सेंट्रल एक्साइज था उसी दर पर ले आईए। पेट्रोल-डीज़ल पर जो 4% टेक्स लगाया है उसे भी हटाना चाहिए।"

केंद्र सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं: CM प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, "केंद्र सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। पहले भी जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पेट्रोल-डीज़ल का दाम कम किया गया था। गैर-भाजपा शासित राज्यों को भी दाम कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।"

CM मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात:

CM मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में इस पर बोलते हुए कहा कि, "PM ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है। डीजल में 7 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल में 9.5 रुपए प्रति लीटर और उज्ज्वला योजना में घरेलू सिलेंडर में 200 रुपए प्रति सिलेंडर कमी की है इसके लिए मैं PM का आभार प्रकट करता हूं।"

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही यह बात:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, "दुनिया में जिस तरह से कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। उसका असर भारत में भी पड़ना ही था। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए। तेल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई। आशा है कि, राज्य भी अपने यहां टैक्स में कटौती करेंगे। ताकि आम नागरिकों पर प्रभाव न पड़े।"

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही यह बात:

जोधपुर, राजस्थान के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "केंद्र सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है और गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपए कम किए हैं। राजस्थान सरकार ने भी तेल की कीमतों में कटौती करके छोटा सा प्रयास किया है, लेकिन अभी भी राजस्थान के चारों तरफ़ के प्रदेशों में सस्ती दर पर पेट्रोल और डीज़ल बिक रहा है। इसलिए राजस्थान सरकार को और बड़ी कटौती करनी चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com